मौसम खुलने के बाद 902 तीर्थयात्री केदारनाथ के लिये रवाना
रुद्रप्रयाग । दो दिनों के इंतजार के बाद गुरूवार को मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर केदारनाथ यात्रा शुरू हो गई। देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से तीर्थ यात्री सोनप्रयाग और गौरीकुंड में केदारनाथ यात्रा खुलने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि बुधवार सांय को भी कुछ यात्री केदारनाथ गये थे। जो सकुशल केदारनाथ पहुंच गये थे।
मौसम खराब होने के कारण दो दिनों तक बंद रही केदारनाथ यात्रा गुरूवार को मौसम खुलने के बाद शुरू हो गई। सोनप्रयाग से 902 तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिये रवाना हुये। यात्री पिछले दो दिनों से मौसम खुलने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि केदारनाथ पैदल मार्ग पर अभी भी गदेरे उफान पर हैं। ऐसे में प्रशासन तीर्थ यात्रियों की जान को जोखिम में नहीं डालना चाहता है। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिये पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई है। जगह-जगह डेंजर जोनों पर पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवान तैनात किये गये हैं। जो यात्रियों को रास्ता पार करवा रहे हैं। जिन स्थानों पर गदेरे तेज आ रहे हैं, वहां रस्सी के सहारे यात्रियों को रास्ता आर-पार करवाया जा रहा है।
वहीं मुनकटिया में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है। मुनकटिया में तीर्थ यात्रियों के साथ ही स्थानीय जनता जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रही है। यहां पर हर समय यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुये पुलिस और एसडीआरएफ के जवान तैनात किये गये हैं। जो प्रत्येक यात्री को मोटरमार्ग आर-पार करवा रहे हैं। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि बुधवार को मौसम साफ होने के बाद यात्रियों को केदारनाथ भेजा गया। यात्रियों क सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं। यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।