एक ही परिवार के आठ सदस्य हेमकुंड साहिब यात्रा से लौटने के बाद से लापता
दो एनआरआइ सहित छह लोग लापता
देहरादून । हेमकुंड साहब के दर्शन करने के लिए आया अमृतसर पंजाब के परिवार के आठ सदस्य इनोवा कार के साथ पिछले एक सप्ताह से गायब हैं, लेकिन इनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस के लिए सबसे बडा सिरदर्द यह है कि गायब परिवार में दो एनआरआई भी मौजूद थे जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस परिवार को खोजने में अभी तक फिसड्डी साबित हुई है। पुलिस यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले ढाबे, होटल और पार्किंग के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक राम सिंह मीना ने बताया कि सर्च आपरेशन जारी है, जल्द ही यात्रियों के बारे में सुराग मिल जाएगा।
हैरानी वाली बात है कि एक परिवार पिछले सप्ताह से है, लेकिन पुलिस मुख्यालय इस मामले में खामोश बैठा हुआ है। मुख्यालय को इस बात की िंचंता नहीं सता रही कि कहीं इस परिवार के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई जिसके चलते एसटीएफ व एसओजी टीमों को इनकी खोज में लगाया जाये। इस पूरे मामले पर एडीजी कानून व्यवस्था अपनी नजर बनाये हुए है और उन्होंने सभी जनपदों को लापता परिवार की फोटो भी भेजी है जिससे कि इनके बारे में कोई जानकारी मिल सके।
जानकारी के अनुसार, थाना गोविंदघाट पर लवप्रीत निवासी अमृतसर पंजाब द्वारा जानकारी दी गई कि 06 जुलाई 2017 को वाहन संख्या पीबी06 एबी-5472 सफेद इनोवा से हेमकुन्ड साहिब आये थे जिसमें आठ व्यक्ति शामिल थे। पुलिस को बताया गया कि इनोवा के चालक महंगा सिंह ने 06 जुलाई 2017 को अपने घर कॉल की थी कि हम दर्शन करके घर वापस आ रहे हैं। उस दिन के बाद उनका कुछ पता नहीं है। उनमे से दो व्यक्ति एनआरआई हैं।
थाना गोविंद घाट पर परिवार की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है तथा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट ने एक टीम का गठन किया है। बताया जा रहा है कि गुमशुदा व्यक्तियों के वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जनपद की वाहन पार्किंग समस्त होटल, ढाबा, गुरुद्वारा ,धर्मशालाओं आदि की पार्किंग को खंगाला जा रहा है तथा सीमावर्ती जनपदों ,राजस्व क्षेत्र ,एस.सी आर.बी. एवं एन.सी.आर.बी. आदि सभी को इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई है। लापता परिवार के परिजन उत्तराखंड में पहुँच गये हैं। पुलिस के अनुसार लापता होने वालों में कुलबीर सिंह, हरकेवल सिंह ,पाला सिंह ,गोरा सिंह ,जसवीर सिंह ,इकबाल सिंह ,महंगा सिंह ,परमजीत सिंह, महिता चौक अमृतसर ,पंजाब के रहने वाले हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला कि कोई परिवार हेमकुंड साहब में दर्शन करने के लिए आया और वह वहां से गायब हो गया। कार सहित परिवार का गायब होना पुलिस प्रशासन के लिए बहुत बडी चुनौती है इसलिए पुलिस मुख्यालय को यह गुमशुदगी एक चैलेंज के रूप में लेनी चाहिए और एसडीआरएफ व पुलिस, एसटीएफ व एसओजी की टीमों को इस परिवार को खोज निकालने के लिए रात-दिन एक करना चाहिए जिससे कि उत्तराखण्ड में यात्रा पर आने वाले यात्रियों के मन में किसी भी प्रकार का कोई डर न बन पाये।