नई दिल्ली : दुनिया के 50 से अधिक मिड-लेवल रिटेलर्स अगले छह महीनों में भारत में अपना बिजनस शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इन रिटेलर्स की नजर ऐसे मार्केट्स पर है जिनका साइज ज्यादा बड़ा नहीं है और जहां अभी रिटेलर्स की कम मौजूदगी है। कोरेस, मिगातो, एविसु, वॉलस्ट्रीट इंग्लिश, पास्ता मेनिया, लश एडिक्शन, मेल्टिंग पॉट, योगर्ट लैब और मोनालिसा जैसे ये ब्रैंड्स 30-50 करोड़ डॉलर का कुल इन्वेस्टमेंट करेंगे और इनकी योजना लगभग 3,000 स्टोर्स खोलने की है।
इनमें से अधिकतर अमेरिका और सिंगापुर के हैं। इन ब्रैंड्स को भारत की बढ़ती इकनॉमी, खपत में वृद्धि, शहरी जनसंख्या में बढ़ोतरी और मिडल-क्लास के बढ़ने से अपने लिए काफी मौके दिखाई दे रहे हैं। इन 53 ब्रैंड्स को भारत में पार्टनर्स खोजने और रेग्युलेटरी क्लीयरेंस दिलाने में मदद कर रही फ्रेंचाइजी इंडिया होल्डिंग्स के चेयरमैन, गौरव मार्या ने कहा, ‘देश में रिटेल सेक्टर में पहली लहर एक दशक पहले आई थी, जब बड़े ब्रैंड्स ने भारत में प्रवेश किया था। अब छोटे और मिड-लेवल ब्रैंड्स की बारी है।
ये ब्रैंड्स सरकार की उदार रिटेल पॉलिसी और ब्रैंड्स प्रॉडक्ट्स के लिए भारतीय मार्केट में अपार संभावनाओं से फायदा उठाना चाहते हैं।’ इन ब्रैंड्स में से 18 फूड एंड बेवरेज, 13 अपैरल और 13 लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स से जुड़े हैं। इसके अलावा कुछ ब्रांड एजुकेशन प्रॉडक्ट्स के हैं। AT किअर्नी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में चीन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया का सबसे आकर्षक रिटेल मार्केट बन गया था। ग्लोबल रिटेलर्स को अपने देशों के मार्केट्स में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में भारत उनके लिए कारोबार बढ़ाने का बड़ा जरिया साबित हो सकता है।
सरकार ने बिजनस-टु-बिजनस (B2B) ई-कॉमर्स और भारत में बने फूड प्रॉडक्ट्स बेचने वाले रिटेलर्स के लिए 100 पर्सेंट मालिकाना हक की अनुमति दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कैशलेस पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार की कोशिशों और गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू होने से भी मॉडर्न रिटेल के बिजनेस में बढ़ोतरी होने की संभावना है। GST को एक जुलाई से लागू किया जाना है। दुनियाभर में लगभग 700 फ्रेंचाइजी स्टोर्स चलाने वाली ब्रिटेन की क्विक सर्विस रेस्तरां चेन, सदर्न फ्राइड चिकेन के चेयरमैन, एंड्रयू विदर्स का कहना है, ‘भारत की मौजूदा ग्रोथ और डिवेलपमेंट के कारण किसी ब्रांड के लिए यह एक महत्वपूर्ण स्थान है। चिकेन प्रॉडक्ट्स देश में बड़ा नॉन-वेजिटेबल फूड है और हमारा मेन्यू इस मार्केट की जरूरतों को पूरा करता है।’
सरकार ने पिछले वर्ष के अंत में सिंगल-ब्रैंड रिटेल में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) के लिए रूल्स में छूट दी थी। इससे बहुत से ग्लोबल ब्रैंड्स की भारत में दिलचस्पी बढ़ी थी। इनमें स्वीडन के हेनेस एंड मॉरिट्ज (H&M) और आइकेया, जापान के यूनक्विलो, अमेरिकी रिटेलर गैप और मासिमो दुती शामिल हैं। H&M ने भारत में अपने स्टोर्स खोल दिए हैं।
हालांकि, अब जो ब्रैंड्स देश में आना चाहते हैं वे अधिकतर ऐसे छोटे ब्रांड हैं जो दुनिया में अपने एक्सपैंशन के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल पर निर्भर करते हैं। इसके अलावा बड़े ब्रैंड्स की नजर जहां मेट्रो और बड़े शहरों पर रहती है, वहीं छोटे ब्रैंड्स ऐसे मार्केट्स पर फोकस करते हैं जहां रिटेलर्स की अधिक मौजूदगी नहीं होती।