आज किए गए 5 अहम बदलाव, सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती
हर महीने की पहली तारीख बदलाव के लिए जानी जाती है। आज 1 जून को भी 5 अहम बदलाव किए गए हैं जो सीधे ही आपके ऊपर असर डालेंगे। जहां एक ओर गैस वितरण कंपनियों ने बड़ी राहत देते हुए 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है। तो वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर महंगे हो गए हैं।
उत्तराखंड: कई पुलिस चौकी प्रभारियों समेत दारोगाओं के बंपर ट्रांसफर
सरकारी तेल-गैस कंपनियां महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों बदलाव करती है। इसी के चलते गैस वितरण कंपनी ने आज एक बार फिर से सुबह बड़ा बदलाव करते हुए कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया है। इससे पहले अप्रैल और मई के महीने में भी कंपनी ने 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की थी।
ताजा बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर 1773 रुपये का हो गया है। हमेशा की तरह इस बार भी 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को लेकर किया गया है। अगर इस महीने आप इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपकी जेब पर भारी असर डाल सकती है।
खबरों की माने तो 21 मई, 2023 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उद्योग मंत्रालय ने FAME-II सब्सिडी राशि में बदलाव किया था, जिसे कम करके 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है। इससे पहले ये राशि 15,000 रुपये प्रति kWh थी। इस वजह से अधिकतर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं।
लोकसभा 2024 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया आह्वान
1 जून, 2023 यानी की आज से RBI देश के बैंकों में जमा अनक्लेम्ड अमाउंट के सेटमेंट को लेकर अभियान शुरू करने जा रहा है। आरबीआई ने इस अभियान को ‘100 दिन 100 भुगतान’ का नाम दिया है। आरबीआई ने इसको लेकर पहले ही बैंको नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। इस अभियान के तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम अमाउंट को सेटल करने का लक्ष्य तय किया गया है।
चौथा बड़ा बदलाव फार्मा कंपनियों को लेकर किया गया है। सबसे पहले भारत के औषधि महानियंत्रक ने कफ सिरप के सैंपल की जांच करने के कड़े निर्देश जारी किए हैं।
उत्तराखंड: कई पुलिस चौकी प्रभारियों समेत दारोगाओं के बंपर ट्रांसफर
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि खांसी की दवाई के निर्यातकों को पहली तारीख से प्रभावी उत्पाद निर्यात करने से पहले एक सरकारी प्रयोगशाला द्वारा जारी विश्लेषण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सही पाए जाने पर ही निर्यात होगा।
आरबीआई ने इस महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट को पहले ही जारी कर दिया था। इस महीने बैंकों में 12 की छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहेंगे, जिसकी वजह से बैंकों में 2000 रुपये नोटों की अदला-बदली पर रोक लगेगी।