DEHRADUNUTTARAKHAND

उत्तराखंड: कई पुलिस चौकी प्रभारियों समेत दारोगाओं के बंपर ट्रांसफर

देहरादून : कई पुलिस चौकी प्रभारियों समेत नौ दरोगाओं के Transfer

राजधानी में कई पुलिस चौकी इंचार्ज समेत नौ दरोगाओं के ट्रांसफर किए गए हैं। पत्थरबाजी और लाठीचार्ज मामले के बाद धारा चौकी से चकराता थाने भेजे गए दरोगा विवेक राठी को सभावाला चौकी इंचार्ज बनाया गया है। सभावाला चौकी प्रभारी को अब वसंत विहार थाने भेजा गया है। करनपुर चौकी इंचार्ज विनय शर्मा को आशारोड़ी चौकी इंचार्ज बनाया गया है। बाईपास चौकी इंचार्ज देवेश खुगशाल को करनपुर चौकी का इंचार्ज बनाया है। डोईवाला थाने के दरोगा दीपक द्विवेदी को बाईपास चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है। लाखामंडल चौकी इंचार्ज निखिल देव को डालनवाला कोतवाली भेजा है। डालनवाला कोतवाली से दरोगा जसपाल गुसाईं को लाखामंडल चौकी का नया इंचार्ज बनाया है। कैंट थाने के दरोगा मुकेश डिमरी को पटेलनगर कोतवाली भेजा गया है। पटेलनगर कोतवाली से दरोगा देवेंद्र गुप्ता को कैंट थाने भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »