हाईस्कूल और इंटरमीडिएट तक की सभी बोर्ड परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट तक की सभी बोर्ड परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दिया है। सचिव विद्यालयी शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने शनिवार को आदेश जारी कर बताया है कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 23 मार्च,24 मार्च और 25 मार्च को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गई है।
इसके अलावा आदेश में बताया गया है कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन को लेकर भी होने वाली ट्रेनिंग एवं मूल्यांकन व्यवस्था को भी अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा सचिव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बीते 19 मार्च को उत्तराखंड बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही परीक्षाओं के संबंध में शासन को अवगत कराया था जिस क्रम में सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
इससे पूर्व दोपहर में विद्यालय शिक्षा द्वारा जारी शासनादेश में देहरादून FRI परिसर में निवास करने वाले परीक्षार्थियों की आज यानी 21 मार्च को होने वाली परीक्षा को भी अलग से करने के निर्देश जारी किए गए हैं।