Uttar Pradesh

2024 को लक्ष्य बनाकर योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार 2.0 ने पकड़ी रफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले कार्यकाल में भी प्रदेश के प्रत्येक जिले का दौरा किया था, लेकिन दूसरे कार्यकाल में उन्होंने शुरू से ही रफ्तार पकड़ ली है। 2024 तक लाेक कल्याण संकल्प पत्र के अधिकांश संकल्प पूरा करने का लक्ष्य मंत्रियों और अधिकारियों को सौंप चुके योगी ने एक-एक जिले की विकास की योजना बनाने के लिए तीन-तीन मंत्रियों का समूह हर मंडल के लिए बनाया है।
मंत्री ज‍िलों के दौरे कर रहे हैं, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने खुद भी जिलों का दौरा कर मंडलवार समीक्षा शुरू कर दी है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया था। उसमें वह संकल्प थे, जो अगले पांच वर्ष में पूरे किए जाने हैं। मगर, सरकार बनते ही योगी ने मंत्रियों और शासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभागों का सौ दिन, छह माह, एक वर्ष और पांच वर्ष की कार्ययोजना बनाकर काम करें।
इसका प्रस्तुतीकरण देखने के साथ ही कह दिया कि इनमें से अधिकांश काम 2024 तक पूरे कर लेने हैं। माना यही जा रहा है कि यह तैयारी लोकसभा चुनाव की है। अधिकांश योजनाओं का लाभ जनता को मिलने से उसे डबल इंजन यानी केंद्र और प्रदेश में समान सरकार होने के लाभ का अहसास होगा। इसे ध्यान में रखते हुए ही सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्रियों की अध्यक्षता में तीन-तीन मंत्रियों का समूह सभी 18 मंडलों के लिए बना दिया।

Related Articles

Back to top button
Translate »