सुनील थपलियाल
उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग में यात्रियों की मौत रूकने का नाम नही ले रही है , कपाट खुलने से लेकर आजतक हाॅट अटैक के मरने वालो की संख्या 13 पहुंच गयी है जबकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने जगह जगह यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीमें तैनात की हुई है उसके बाद भी यात्री अस्वस्थ्ता के चलते काल के मुंह में समाये जा रहे है।
चिकित्सकों की माने तो डायबटीज , बी.पी. व स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में यमुनोत्री पैदल यात्रा पर श्रद्वालुओं को परिक्षण के बाद जाना चाहिए क्यों कि पैदल रास्ते में अक्सर आक्सीजन की दिक्कत आ जाती है। सरकार और विभाग चाहे कितने ही इन्तजाम यात्रियों को सुविधा देने के करे परन्तु लगातार यात्रियों की पैदल मार्ग पर मौत हो जाना सबसे बड़ी चिन्ता की बात है। यमुनोत्री धाम के हाॅट अैटक से हो रही मौत के पीछे श्रद्वालु अपनी मुक्ती मान रहे हो परन्तु सरकारी इन्तजाम होने के बाद भी मौतों का सिलसिला जारी होना भविष्य के लिए कुछ कड़े इन्तजाम किये जाने की ओर इसारे कर रहा है।
यमुनोत्री धाम जहाँ पर कपाट खुलने से लेकर आजतक 13 तीर्थयात्रियों की हाॅट अटैक से मौत हो ना चिंता का विषय है , जानकीचट्टी तक मोटर वाहन से और 5 किलोमीटर की दुर्गम पैदल यात्रा मेें 28 अप्रैल से वुधबार तक मौत का सिलसिला जारी है।प्रभारी चिकित्साधिकारी बड़कोट डा. अगद राणा कहते है की डायबटीज और बीपी के मरीजों को सबसे अधिक दिक्कते यमुनोत्री पैदल मार्ग पर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकीचट्टी के अलावा राम मन्दिर , भैरव मन्दिर , सहित यमुनोत्री धाम में स्वास्थ्य रीलीफ केन्द्र खोले हुए है। उसके बाद भी लगातार यात्रियों की मौत होना चिन्ता का विषय बनी हुई है। उन्होंने बताया की 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले श्रदालुओ को मेडिकल चेकअप जरुर करना चाहिए।
थाना प्रभारी बड़कोट ललित सिंह ने बताया की 28 अप्रैल से लेकर 17 मई बुधवार तक 13 श्रद्वालुओ की हाॅट अैटक से मौत हो गयी है। पुलिस को सूचना मिलते ही शव का पंचनामा भरकर परिजानों को शव सौप दे रहे है और सभी यात्रियों को मेडिकली चेकअप के लिए बार बार बोला भी जाता है उसके बाद कई श्रद्धालु चेकअप नहीं करते है।
यमुनोत्री धाम में 28 अप्रैल से 17 मई तक हाॅट अटैक से मरने वाले यात्रियों के नाम व पता
1. श्रीमती मीर बाई विष्णु पंवार उम्र 81 वर्ष – मुम्बई महाराष्ट्र
2.सुभाष चन्द्र उम्र 63 वर्ष – जबलपुर मध्यप्रदेश
3.श्रीमती कमला बाई उम्र 55 वर्ष – सूरत गुजरात
4.श्री सुमत्र राजमोहन उम्र 60 वर्ष – थाणे मुम्बई महाराष्ट्र
5.श्री मोहन कुंवर उम्र 65 वर्ष – जयपुर राजस्थान ।
6.श्री महेश कुमार उम्र 65 वर्ष निवासी फतेपुर शिखर राजस्थान
7.सुरेन्द्र तिवारी – उम्र 60 वर्ष – निवासी ग्वालियर मध्यप्रदेश ।
8.इनलाना गौड़ उम्र 62 वर्ष निवासी रामचूर कर्नाटक ।
9.श्री टी.सी.गोपाल सेट्ठी उम्र 65वर्ष निवासी तुमकुर कर्नाटक ।
10 श्रीमती भारती वेन उम्र 57 वर्ष निवासी आन्द गुजरात ।
11.श्रीमती मथुरा बाई उम्र 62 वर्ष निवासी हिंगोली महाराष्ट्र।
12. सुथुरमण उम्र 72 वर्ष निवासी कांचीपुरम चेन्नई तमिलनाडु ।
13. श्री परसराम यादव उम्र 65 वर्ष निवासी खरमोन मध्यप्रदेश ।