तेंदुए ने रायवाला में वन दरोगा को बनाया निवाला
रायवाला : राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे रिहाइशी क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। गत रात तेंदुए ने एक वन दरोगा को निवाला बना डाला। इस पखवाड़े के भीतर ऐसी जानलेवा हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले तीन मई को एक राहगीर को तेंदुए ने मार डाला था।
जानकारी के अनुसार गत रात वन दरोगा आनंद सिंह पुराने पुल के रास्ते सत्यनारायण सेक्शन में हरिद्वार हाइवे पर स्थित अपने सरकारी आवास लौट रहे थे। इस दौरान तेंदुए ने उन्हें मार डाला।
जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने सुबह उनकी खोजबीन की ओर इसकी सूचना उनके साथी वन कर्मियों को दी। इस दौरान उनकी चप्पल पुराने पुल के किनारे पड़ी मिली।
अनहोनी का अंदेशा होने पर आसपास झाड़ियों में उनकी खोज की गई। सड़क से चंद कदम दूर वन दरोगा का शव बरामद किया गया। शव को तेंदुए ने बुरी तरह खाया हुआ था। माना जा रहा है कि तेंदुआ घात लगाकर बैठा था और मौका पाते ही उसने हमला कर दिया।
दरोगा आनंद सिंह हरिद्वार रेंज में बिलकेश्वर चौकी में तैनात थे और मोतीचूर के सत्यनारायण सेक्शन में उनको आवास आवंटित है। वन दरोगा की मौत की सूचना पर पार्क निदेशक सनातन भी मौके पर पहुंचे।