RUDRAPRAYAG

हंस कल्चर सेंटर ने पीएचसी उखीमठ को की अत्याधुनिक एम्बुलेंस भेंट

  • एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस है यह ऐम्बुलेंस
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून  : जिंदगी और मौत के बीच झूलने वाले मरीजों की सांसों की डोर न टूटे इसके लिए हंस कल्चर सेंटर दिल्ली ने ऊखीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अत्याधुनिक तकनीक से लैस एम्बुलेंस भेंट की है। जिसका प्रयोग आपातकालीन स्थिति में मरीजों को वक्त रहते अस्पताल पहुंचाने के लिए तो किया ही जा सकेगा बल्कि मरीजों को नया जीवन देने की दिशा में भी यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ऐम्बुलेंस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
इस अवसर हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के महा प्रबंधक धर्मा राव ने बताया कि पहाड़ के दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य-शिक्षा की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी की प्रेरणा से आज उत्तराखंड स्थिति ऊखीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को यह अडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस ऐम्बुलेंस प्रदान की गई थी। जो निश्चित तौर पर मरीजों के लिए जीवनदायनी साबित होगी।
श्री राव ने बताया कि ऊखीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने माताश्री मंगला जी से निवेदन किया था कि ऊखीमठ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था न होने के कारण कई बार मरीजों का जीवन खतरे में पड़ जाता है। जिसके लिए हमें एक ऐसे सचल चिकित्सा की आवश्यकता है जिसके माध्यम से हम क्षेत्र के मरीजों को आस-पास के स्वास्थ केंद्रों तक पहुंचा पाए और इन मरीजों को नया जीवन दे पाएं। 
जिसे ध्यान में रखते हुए माताश्री मंगलाजी एवं भोलेजी महाराज जी की प्रेरणा से आज यह आधुनिक सचल चिकित्सा वाहन भेंट किया गया है। आपको बता दें कि इस अत्याधुनिक स्वास्थ्य जांच सुविधा युक्त एम्बुलेंस को हंस कल्चर सेंटर दिल्ली से ऊखीमठ के लिए रवाना किया गया है।

Dev Bhoomi Media

तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button
Translate »