Uttarakhand

अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हुए व्यापक पैमाने पर ट्रांसफर

राकेश कुवंर को निदेशक माध्यमिक शिक्षा के साथ ही निदेशक प्रारंभिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार

देहरादून। त्रिवेन्द्र रावत सरकार के आईएस और आईपीएस में व्यापक फेरबदल के बाद अब शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। सरकार के आदेशों  का पालन न करने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक पद से सीमा जौनसारी को हटा दिया और भारी फेरबदल कर दिया है। शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान सीमा जौनसारी को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के पद से हटा दिया गया है।

साथ ही सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी बदल दिए गए हैं। खास बात यह है कि 13 में से 11 मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। जबकि दो का तबादले किया गया है। विभाग में कुल 42 अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली गई है।

इनमें से कुछ के खिलाफ मिली निजी स्कूलों से सांठगांठ व अन्य शिकायतों पर शिक्षा मंत्री ने जांच भी बैठा दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर वर्तमान पद के साथ ही प्रारंभिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। वहीं एसबी जोशी को देहरादून का नया मुख्य शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के साथ मिलीभगत कर सरकार की ओर से जारी निर्देशों को फेल करने का प्रयास किया जा रहा था। कुछ अफसरों के खिलाफ इसके अलावा भी शिकायतें हैं।

मंत्री ने कहा कि प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल सुषमा सिंह को प्रभारी अपर निदेशक बेसिक शिक्षा कुमाऊं मंडल बनाया गया है। अपर निदेशक बेसिक शिक्षा कुमाऊं मंडल डा.नीता तिवारी को प्रभारी अपर निदेशक सीमैट देहरादून के पद पर लाया गया है।

वहीं देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी डा.मुकुल कुमार सती को प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल, प्रभारी अपर राज्य परियोजना निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधम सिंह नगर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय देहरादून महावीर सिंह बिष्ट को माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल का अपर निदेशक बनाया गया है। जबकि अपर निदेशक गढ़वाल अजय कुमार नौडियाल को एडी के पद से हटाकर प्रभारी अपर निदेशक एससीईआरटी देहरादून बनाया गया है।

प्रभारी अपर निदेशक एससीईआरटी मुख्यालय वंदना गर्ब्याल अब अपर निदेशक महानिदेशालय होंगी। अपर निदेशक महानिदेशालय वीरेंद्र सिंह रावत को अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय बनाया गया है।

प्रभारी अपरनिदेशक माद्यमिक कुमॉऊ से हटाकर सुषमा सिंह को प्रभारी अपरनिदेशक बेसिक कुमॉऊ की जिम्मेदारी दी गई है। नीता तिवारी को प्रभारी अपरनिदेशक बेसिक कुमॉऊ की जगह प्रभारी अपरनिदेशक सीमैट बनाया गया है। मुकुल कुमार सती प्रभारी अपरनिदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय सर्व शिक्षा, एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून का दायित्व हटा कर प्रभारी अपर निदेशक (माध्यमिक), कुमाऊ मंडल एवं प्रभारी अपर राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय के साथ ही उधमसिंह नगर के मुख्यशिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। महावीर सिंह बिष्ट को प्रभारी अपर निदेशक (प्रारंभिक) शिक्षा निदेशालय से हटा कर प्रभारी अपर निदेशक (माध्यमिक) शिक्षा गढ़वाल मंडल की जिमेदारी दी गई है।

वहीं अजय कुमार नौडियाल से प्रभारी अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) गढ़वाल मंडल का प्रभार हटाकर प्रभारी अपर निदेशक एससीइआरटी देहरादून बनाया गया है। वंदना गबर्याल को प्रभारी अपर निदेशक एससीइआरटी से कार्यमुक्त करते हुए प्रभारी अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। वीरेंद्र सिंह रावत से प्रभारी अपर निदेशक, कार्यालय महानिदेशक का प्रभार लेकर प्रभारी अपर निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा दिया गया है। एसबी जोशी से प्रभारी अपर निदेशक सीमैट से मुक्त करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है ।

जगमोहन सोनी को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरिद्वार से हटा कर मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है। ब्रहमपाल सिंह को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा टिहरी से हटा कर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरिद्वार की जिम्मेदारी की की जिम्मेदारी दी गई है । शिव प्रसाद सेमवाल, प्राचार्य ज़िला शिक्षा एवं प्रक्षिक्षण संसथान, उत्तरकाशी की जगह जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है। शोक कुमार जुकरिया को मुख्य शिक्षा पिथौरागढ़ को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रक्षिक्षण संस्थान उत्तरकाशी का दायित्व दिया। आनंद भारद्वाज को प्रभारी संयुक्त निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से हटा कर मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

नागेंद्र बर्थवाल को उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा के साथ ही उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यशवंत सिंह चौधरी को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पिथौरागढ़ से हटा कर देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है। चेतन प्रसाद नौटियाल को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की जगह उत्तरकाशी भेजा गया है। आरडी शर्मा की संयुक्त निदेशक एससीइआरटी से कार्य मुक्त करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पुष्पा रानी वर्मा की जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिद्वार की जगह उपनिदेशक एससीइआरटी देहरादून व मेहरबान सिंह बिष्ट को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून की जगह हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

डॉ रश्मि बडोनी को प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर देहरादून की जगह स्टॉफ ऑफिसर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय देहरादून तथा जगदीश प्रसाद काला को स्टॉफ ऑफिसर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय देहरादून की जगह खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी भेजा गया है। रघुनाथ लाल आर्य को मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल से संयुक्त निदेशक एससीइआरटी देहरादून स्थानांतरित किया गया है। केके गुप्ता विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान की जगह मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल में तैनाती दी गई है। रमेश चंद्र आर्या को मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर से उत्तरकाशी भेजा गया है।

दिनेश सती को प्रभारी जिला अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को प्रभारी प्राचार्य डायट, डीडी हाट, पिथौरागढ़ भेजा गया है। अशोक गुसाईं को प्राचार्य डायट, डीडी हाट से जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा उधमसिंह नगर व राम सिंह रावत विशेषज्ञ राज्य परियोजना कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान देहरादून से जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा उत्तरकाशी भेजा गया। सुभाष भट्ट को मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग से हटा कर संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय देहरादून भेजा गया है। स्वराज तोमर को खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी की जगह खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है।

हरीश चंद्र को प्रभारी संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, निदेशालय से प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर का जिम्मा दिया गया है। चित्रागन काला को प्राचार्य डायट टिहरी से प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गई है। अनीता चौहान उप शिक्षा अधिकारी लक्सर, हरिद्वार को उप शिक्षा अधिकारी डोईवाला पर मई में रिक्त होने वाले पद पर तैनाती दी गई है। रमेश चंद्र पुरोहित को प्रभारी संयुक्त सचिव, बोर्ड रामनगर से प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चम्पावत तथा हेम लता भट्ट को विशेषज्ञ, राज्य परियोजना कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान की जगह प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून भेजा गया है।

रवि मेहता को उप शिक्षा अधिकारी सल्ट अल्मोड़ा की जगह उप शिक्षा अधिकारी गदरपुर उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है। सुलोहिता नेगी को उपशिक्षा अधिकारी गदरपुर से उप शिक्षा अधिकारी भीमताल, नैनीताल तथा रंजीत सिंह नेगी को प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी काशीपुर भेजा गया है। हवलदार को खंड शिक्षा अधिकारी धारी नैनीताल से बाजपुर तथा पीएन सिंह को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई है।

स्थानांतरण पर सूबे के शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय का कहना है कि विभाग के कुछ अफसरों के खिलाफ गंभीर शिकायतें हैं, यही वजह है कि बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें कुछ अफसरों के काले कारनामे सामने आ चुके हैं। इन अफसरों ने न सिर्फ सरकार की मंशा को फेल करने का प्रयास किया बल्कि स्कूलों की भूमि पर कब्जे कराने सहित कुछ अन्य शिकायतें हैं। जांच बैठाकर एक महीने के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »