EXCLUSIVE
सचिवालय के अनुभागों से लेकर सचिव तक कोई भी नहीं लगा पायेगा चलती फाइलों पर ब्रेक


देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ फाइलों की तेज़ गति और कुछ की माध्यम गति और यहाँ तक कुछ फाइलों को सचिवालय की फाइलों के चट्टों के भीतर दबाए जाने से खासे नाराज हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र अब शासन के सभी सचिवों से उनके विभागों से जुडीे अनुभागों की फाइलों का लेखा.जोखा ले रहे हैं और इस दौरान जिन अनुभागों में फाइलों पर कार्यवाही का रिकॉर्ड अच्छा नहीं होगा, वहां तैनात सभी अनुभाग कार्मिकों को एक सिरे से हटाने और उनकी जगह नए की तैनाती का अभियान चलेगा।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.