POLITICS

जब विरोधी प्रत्याशी का गामा ने पांव छूकर लिया आशीर्वाद

  • गामा के बाद आज कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल ने कराया नामांकन  
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : निकाय चुनाव के दौरान कई दिलचस्प बातें और तस्वीरें दिखाई दे रही है। ऐसी ही कुछ रोचक तस्वीरें लोगों को तब देखने को मिली जब करोड़पति मेयर प्रत्यासी रजनी रावत निर्वाचन कार्यालय में नामांकन करवाने पहुंची। खास बात ये रही कि जैसे ही अपनी लाखों की कार से रजनी रावत कार्यालय पहुंची और वहां नामांकन करवाया ठीक उसी समय विरोध दल भाजपा के प्रत्यासी भी वहां नामांकन करवाने पहुंच गए। फिर क्या जैसा लोगों ने सोचा उसके ठीक उलट ऐसा कुछ हुआ कि सबकी नजरें दोनों प्रत्याशियों पर ही आ टिकी।  
राजनीतिक  रूप से एक ही पद पर अलग -अलग दल के नेता जब दम भरते हैं तो आपसी मनमुटाव और प्रतिद्वंदता अभद्रता तक जा पहुंचती है लेकिन देहरादून में रजनी रावत और सुनील उनियाल गामा के बीच की तस्वीर ऐसी नही थी यहां भाजपा प्रत्यासी सुनील उनियाल गामा ने आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी रजनी रावत को देखते ही उनके पांव पकड़ लिए और उनका आशीर्वाद लिया। ये देखकर आस-पास के लोग कुछ सेकेंड अचंबित हो उठे लेकिन दूसरे ही पल शिष्टाचार को समझकर हंसी ठिठोली करने लगे। 
वहीं निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन विभिन्‍न दलों के प्रत्‍याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपने नामांकन पत्र भरे। देहरादून में कांग्रेस का जुलूस पार्टी कार्यालय से निकला। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जुलूस का नेतृत्व किया। नगर निगम में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्‍याशी दिनेश अग्रवाल ने नामांकन पत्र भरा।
नगर निगम देहरादून में नामांकन के अंतिम दिन पार्षद प्रत्याशियों की भीड़ एकत्र हुई। परिसर से लेकर नामांकन के हर कमरे में प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की भीड़ मौजूद रही। कांग्रेस से महापौर पद के दावेदार दिनेश अग्रवाल ने कहा कि वह शहर को पिछले चार दशकों से करीब से जानते हैं। शहर कुछ प्रमुख समस्याओं कौन सी हैं, उन्हें प्राथमिकता से दूर करेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन पर विश्वास जताया, अब सबको साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी मैं स्वयं लेता हूं। कहा पार्टी के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेताओं को एक दूसरे का सहयोग मिलेगा। आज जनता में बीजेपी को लेकर आक्रोश है। पिछले 10 वर्षों से नगर निगम के काम ठप हैं। लोग कांग्रेस को उम्मीद की नजरों से देख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »