सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरें और चैटिंग के स्क्रीन शाट
पुलिस भी नहीं उठा रही जांच की जहमत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और चैटिंग के स्क्रीन शाट वायरल हो रहे हैं। चर्चाओं के यह एक बड़ा सेक्स स्कैंडल है और इसके तार रुद्रपुर से जुड़े हुए हैं। अहम बात यह है कि सोशल मीडिया की पोस्ट के आधार पर ही मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस भी इस मामले की तह तक जाने की जहमत नहीं उठाना चाहती।
सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरें और चैटिंग के स्क्रीन शाट बेहद आपत्तिजनक हैं। मामले के तार किसी अरबपति सेठ और उसके प्रतिष्ठान में कर्मचारी रही महिला से जुड़े बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वायरल होने के बाद कुछ स्थानीय समाचार पत्रों में इस बारे में खबरें भी प्रकाशित हुईं। कोई शिकायत न होने की वजह से किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया। यह अलग बात है कि उसी प्रतिष्ठान के बड़े-बड़े विज्ञापन समाचार पत्रों में जरूर प्रकाशित हुए। इस मामले में मीडिया मैनेजमेंट की खबरें भी आम हो रही हैं।
अहम बात यह भी है कि इतना सब होने के बाद भी पुलिस महकमे ने इसकी सत्यता तक जाने की जहमत नहीं उठाई। सवाल यह है कि ये तस्वीरें, आपत्तिजनक वीडियो और चैटिंग के स्क्रीन शाट आखिर किसने वायरल किए। अगर सब कुछ आपसी सहमति से ही हो रहा था तो वायरल क्यों किया गया और अगर वायरल किया गया तो इस मामले में कोई रिपोर्ट क्यों नहीं की गई।
सवाल यह है कि क्या इसके पीछे ब्लैकमेलिंग का कोई खेल तो नहीं है। अगर है तो समाज के नासूर बने उन चेहरों से भी नकाब उठना चाहिए। मामले में जब एसएसपी उधमसिंह नगर से फ़ोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने अपना सरकारी फ़ोन नंबर 9411112711 नहीं उठाया, संपर्क होने पर उनका पक्ष भी प्रकाशित किया जायेगा।
Contents
सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरें और चैटिंग के स्क्रीन शाटपुलिस भी नहीं उठा रही जांच की जहमतदेवभूमि मीडिया ब्यूरोदेहरादून। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और चैटिंग के स्क्रीन शाट वायरल हो रहे हैं। चर्चाओं के यह एक बड़ा सेक्स स्कैंडल है और इसके तार रुद्रपुर से जुड़े हुए हैं। अहम बात यह है कि सोशल मीडिया की पोस्ट के आधार पर ही मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस भी इस मामले की तह तक जाने की जहमत नहीं उठाना चाहती।सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरें और चैटिंग के स्क्रीन शाट बेहद आपत्तिजनक हैं। मामले के तार किसी अरबपति सेठ और उसके प्रतिष्ठान में कर्मचारी रही महिला से जुड़े बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वायरल होने के बाद कुछ स्थानीय समाचार पत्रों में इस बारे में खबरें भी प्रकाशित हुईं। कोई शिकायत न होने की वजह से किसी के नाम का खुलासा नहीं किया गया। यह अलग बात है कि उसी प्रतिष्ठान के बड़े-बड़े विज्ञापन समाचार पत्रों में जरूर प्रकाशित हुए। इस मामले में मीडिया मैनेजमेंट की खबरें भी आम हो रही हैं।अहम बात यह भी है कि इतना सब होने के बाद भी पुलिस महकमे ने इसकी सत्यता तक जाने की जहमत नहीं उठाई। सवाल यह है कि ये तस्वीरें, आपत्तिजनक वीडियो और चैटिंग के स्क्रीन शाट आखिर किसने वायरल किए। अगर सब कुछ आपसी सहमति से ही हो रहा था तो वायरल क्यों किया गया और अगर वायरल किया गया तो इस मामले में कोई रिपोर्ट क्यों नहीं की गई।सवाल यह है कि क्या इसके पीछे ब्लैकमेलिंग का कोई खेल तो नहीं है। अगर है तो समाज के नासूर बने उन चेहरों से भी नकाब उठना चाहिए। मामले में जब एसएसपी उधमसिंह नगर से फ़ोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने अपना सरकारी फ़ोन नंबर 9411112711 नहीं उठाया, संपर्क होने पर उनका पक्ष भी प्रकाशित किया जायेगा।