POLITICSUDHAM SINGH NAGAR

भूमि घोटाले की जांच कर रही एसआईटी की कार्यप्रणाली संदेह के दायरे में : बेहड़

  • एसआईटी के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
  •  यदि जेल भी जाना पड़ा तो इसके लिए वे हैं  तैयार: बेहड़ 
  • निष्पक्ष रूप से भूमि घोटाले की जांच हो तो कई बड़े अधिकारी व नेताओं के चेहरे होंगे बेनकाब
  • एसआईटी द्वारा भूमि घोटाले से जुड़े हर पहलू की  की जा रही गहरी छानबीन  : पिंचा 

रुद्रपुर । एनएच 74 के करोड़ों रूपए के भूमि घोटाले की जांच कर रही एसआईटी की कार्यप्रणाली के खिलाफ आज पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में आज सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने एएसपी को ज्ञापन सौंपकर एसआईटी टीम द्वारा भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना बंद कर सरकार से घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।

इससे पूर्व श्री बेहड़ के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसएसपी कार्यालय के समक्ष पहुंचे जहां धरना देकर सभा आयोजित की गयी। सम्बोधित करते हुए  पूर्व मंत्री  बेहड़ ने कहा कि भूमि घोटाले की जांच कर रही एसआईटी की कार्यप्रणाली संदेह के दायरे में है। क्योंकि टीम द्वारा घोटाले को लेकर महज काशीपुर एवं जसपुर को ही केंद्र बनाया गया है जबकि सम्पूर्ण जनपद में घोटाला उभरकर सामने आया है।

उन्होंने कहा कि यदि एसआईटी निष्पक्ष रूप से भूमि घोटाले की जांच करे तो इसमें कई बड़े अधिकारी व नेताओं के चेहरे बेनकाब होंगे। श्री बेहड़ ने कहा कि कांग्रेस पिछले कापफी समय से इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है। पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही सीबीआई जांच कराये जाने की घोषणा की थी लेकिन अपने वादे से मुकरकर मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन कर दिया जिसकी कार्यप्रणाली पूरी तरह संदेह के दायरे में है। उन्होंने कहा कि यदि सीबीआई जांच करायी जाये तो कई और घोटाले भी सामने आयेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि आगामी 15 दिनों में भूमि घोटाले की सीबीआई जांच कराने के निर्देश देकर सभी भ्रष्टाचारियों को बेनकाब नहीं किया गया तो वह बेमियादी धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे और यदि उन्हें जेल भी जाना पड़ा तो इसके लिए वह तैयार हैं। सभा को कई अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोध्ति किया जिसके पश्चात श्री बेहड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ एएसपी देवेंद्र पिंचा को ज्ञापन सौंपा। श्री पिंचा ने आश्वस्त किया कि एसआईटी द्वारा भूमि घोटाले से जुड़े हर पहलू की गहरी छानबीन की जा रही है और किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि घोटाले से जुड़े हर क्षेत्रा के हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। इसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हैं।

इस दौरान जगदीश तनेजा, हिमांशु गाबा, नारायण सिंह बिष्ट, हरीश पनेरू, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, हरीश बावरा, संजय जुनेजा, ममता रानी, ममता नारंग, ममता हालदार, दलजीत खुराना, मनोज छाबड़ा, हरीश अरोरा, डा. गणेश उपाध्याय, सौरभ चिलाना, दिनेश पंत, ठाकुर संजीव सिंह, महेंद्र चावला, अशोक चुघ, गुलशन सिंध्ी, ललित मिगलानी, राजेश कामरा, बंटी पपनेजा, सुनील आर्य, प्रीत ग्रोवर, नदीम खां, बाबू खां, गोवर्धन चंदोला, मोहन खेड़ा, साबिर अहमद सहित सैकड़ां कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »