LAW & ORDERs

उमेश कुमार वह राहुल भाटिया को स्टिंग ऑपरेशन मामले में उपस्थित न होने पर कोर्ट का झटका

एक तरफ बीमार होने की बात दूसरी तरफ सरकार पर निशाना!

धमकाने व ब्लैकमेलिंग के मामले में गए थे जेल 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : स्टिंग ऑपरेशन मामले में देहरादून कोर्ट ने उमेश कुमार व सह अभियुक्त राहुल भाटिया को कोर्ट के समक्ष पेश न होने पर वॉरंट जारी करने के आदेश दिए है।

आपको बता दें की देहरादून के राजपुर थाने के अंतर्गत धमकाने व ब्लैकमेलिंग के मामले में उमेश कुमार जेल गए थे। जिसके बाद हाईकोर्ट द्वारा उन्हें सशर्त ज़मानत दी गई थी।

सूत्रों की मानें तो पिछली कई तरीक़ों से उमेश कुमार की कोर्ट में हाज़िर नहीं हो रहे हैं। सरकारी वकीलों ने जज को बताया पिछली किसी भी तारीख़ों में उमेश कुमार कोर्ट में हाज़िर नहीं हुए हैं हर बार उनके वक़ील उनकी बीमारी का बहाना बना देते हैं।

हालाँकि उमेश की बीमारी व ख़राब स्वास्थ्य को सिद्ध करने के लिए किसी प्रकार का कोई मेडिकल प्रमाण अभी तक उमेश कुमार के वकीलों द्वारा कोर्ट में पेश नहीं किया गया है। मुलज़िम पक्ष का यह रवैया देखकर देहरादून जिला जज द्वारा उमेश कुमार व सअभियुक्त राहुल भाटिया के ख़िलाफ़ तत्काल वॉरंट जारी करने के निर्देश दिए गए।

जज ने कहा कि क़ानून से ऊपर कोई भी नहीं है। सबके लिए नियम बराबर है। वहीं दूसरी ओर उमेश कुमार द्वारा सोशल मीडिया में फ़ेसबुक के माध्यम से सरकार पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। जहाँ एक तरफ़ उमेश कुमार की कोर्ट में अनुपस्थिति के बहाने बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री और सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं। फ़िलहाल उमेश कुमार एंड कम्पनी के लिए राह कठिन है। यदि उमेश कुमार इसी रवैये में रहा तो उसे आगे चल के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »