HARIDWAR

अंग्रेजों ने हमारी शिक्षा प्रणाली को तोड़कर हमारे मन पर चोट पहुंचाई

  • भारतीय शिक्षा प्रणाली में मूलभूत सुधार और बदलाव की आवश्यकता

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

हरिद्वार : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अंग्रेजों ने हमारी शिक्षा प्रणाली को तोड़कर हमारे मन पर चोट पहुंचाई और सुनियोजित तरीके से भारत की शिक्षा पद्धति में बदलाव कर उसे क्लर्क बनाने की शिक्षा पद्धति बना दिया। उन्होंने कहा अगर हमारी शिक्षा प्रणाली हमारी संस्‍कृति के अनुरूप नहीं होती है तो हमारी कितनी भी प्रगति हो जाए इसका कोई मतलब नहीं रहे जाएगा। उन्होंने भारतीय शिक्षा प्रणाली में मूलभूत सुधार और बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया। यह बात उन्होंने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ के आचार्यकुलम के नए परिसर के उद्घाटन अवसर पर कही।

गौरतलब हो कि आचार्यकुलम के पहले परिसर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए किया था। वहीं चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आचार्याकुलम के नये परिसर का शुभारंभ करने करने के कई राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।

इस अवसर पर उन्होंने बाबा रामदेव की तारीफ करते हुए कहा स्वदेशी और योग को सिद्ध करने का सपना योग गुरु बाबा रामदेव ने पूरा किया है। उन्‍होंने कहा कि इतने कम समय में इतनी बड़ी सफलता अर्जित कर लेना ईश्वर का ही आशीर्वाद है। ईश्वर के आशीर्वाद से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 4 साल के कार्य में जो सबसे बड़ा कार्य किया, वह भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिला कर उसका गौरव बढ़ाने का काम किया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित आरएसएस के कई बड़े नेता मौजूद हैं। शाह गत विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक चौथी बार हरिद्वार आए हैं।क्योंकि योगगुरु बाबा रामदेव ने हाल ही में वर्ष 2019 के चुनाव में राजनीतिक तौर पर निष्पक्ष रहते हुए भाजपा के पक्ष में वर्ष 2014 की तरह प्रचार न करने की घोषणा की थी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इस वर्ष हरिद्वार में जितने भी दौरे हुए उसमें बाबा रामदेव के लिए कोई समय नहीं रहा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »