सुखद : देश में उपचाराधीन चार मरीजों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : देहरादून में सातवें मरीज में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। महानिदेशक हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। देहरादून में यह छठा मामला है। राजस्थान निवासी एक सूबेदार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैबताया जा रहा है कि मरीज सैन्य अस्पताल में भर्ती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति कुछ समय पूर्व राजस्थान घूम के आया था और बीमार होने के उपरांत बीमार होने पर आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 47 वर्षीय पुरुष में 24 मार्च को संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए जो 26 मार्च को मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में भर्ती हुआ, जिसका सेम्पल 27 मार्च को हल्द्वानी लैब में भेजा गया। प्रभावित व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार यह 10 मार्च को राजस्थान से देहरादून आये उस दौरान इनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।
वहीं अभी 2 दिन पूर्व एक आईएफएस ट्रेनी अधिकारी की पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव में बदली और उसे डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद दो अन्य आईएफएस अधिकारियों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई । इस प्रकार कुल 3 मरीज अब स्वस्थ हुए हैं।
परंतु एक दिन छोड़कर अगले दिन एक मरीज बढ़ जा रहा है ,इस प्रकार वर्तमान में प्रदेश में उपचाराधीन चार मरीजों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है।
वहीं केंद्र से मिले निर्देशों के आड़ राज्य सरकार ने घोषणा की है कि किराये पर रहने वाले श्रमिक, मजूदर और छात्रों से मकान मालिक एक माह का किराया नहीं ले सकेंगे। मकान मालिकों को लॉकडाउन तक उनको मुफ्त ठहराना होगा। किसी से मकान भी खाली नहीं करवाया जाएगा। अगर कोई मकान मालिक ऐसा करता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी।