मौसम अपडेट: उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम
Weather Update: The weather will be like this in Uttarakhand for the next few days
देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आगामी 14 अप्रैल तक बारिश के आसार नहीं है यानी मौसम शुष्क रहेगा। वहीं तापमान में भी निरंतर बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
तापमान: मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में तापमान में अब निरंतर वृद्धि होगी अब हर दिन देहरादून का तापमान बढ़ता जा रहा है। मंगलवार 11 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे देहरादू का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री रहने की संभावना है। 12 अप्रैल को अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी और यह 33 डिग्री हो जाएगा। इसके बाद 13, 14 और 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री होगा।