Sad news: Two died due to scorching in the forest fire here
रिपोर्ट, भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल: जनपद पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत ग्राम के कंडुली कि सरहद पर जंगलों में लगी आग में झुलसने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी।
राजस्व उपनिरीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम ग्राम कंडुली, पट्टी तलाई के सरहद पर जंगलों में आग लग गयी। जहां झुलसने से कुलदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय दीनदयाल नौटियाल, उम्र 28 वर्ष, ग्राम कंडुली, पट्टी तलाई की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 21 वर्षीय विकास पुत्र महिपाल सिंह, ग्राम सेडियाखाल, पट्टी तलाई झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
बड़ी खबर : हथियार के बल पर देहरादून में दिनदहाड़े लूट, चार युवक आए…और
राजस्व उपनिरीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम ग्राम कंडुली, पट्टी तलाई के सरहद पर जंगलों में आग लग गयी। जहां झुलसने से कुलदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय दीनदयाल नौटियाल, उम्र 28 वर्ष, ग्राम कंडुली, पट्टी तलाई की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 21 वर्षीय विकास पुत्र महिपाल सिंह, ग्राम सेडियाखाल, पट्टी तलाई झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं घायल को 108 के माध्यम से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा लाया गया। जहां गंभीरता को देखते हुए संयुक्त चिकित्सालय सतपुली रेफर किया गया। सतपुली पहुंचते ही डॉक्टरों ने कुलदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पंचनामा कर दोनों का संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।