मौसम अपडेट: आज 6 जिलों में भारी बारिश के आसार,रेड अलर्ट जारी
देहरादून : उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ी क्षेत्र में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है तो, वहीं उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून सहित 6 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में 12 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, आदेश जारी…
मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है।
खासकर हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने के आसार हैं।
उत्तराखंड में हो रही बारिश लगातार काफी नुकसान कर रही है। बारिश के चलते हो रहे भूस्खलन से भी काफी जान और माल का नुकसान हो रहा है। आज होने वाली बारिश से भी नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। इसलिए सावधानी बरतें।