Uttarakhand

मौसम व‌िभाग ने 36 घंटे भारी बारिश होने का अलर्ट किया जारी

देहरादून : मौसम विभाग ने सूबे के सात ज‌िलों में अगले 36 घंटे भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी क‌िया है।  मौसम विभाग के अनुसार, कुमाऊं के चार और गढ़वाल के तीन जिलों में भारी से बहुत  भारी बारिश की संभावना जताई गयी  है। वहीं, प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश की आशंका जताई गई है। राज्य आपदा विभाग ने भारी वर्षा को देखते हुए एडवाइजरी भी जिलों को जारी कर दी है। 

शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार  कुमाऊं के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत और गढ़वाल के पौड़ी, हरिद्वार एवं देहरादून में अगले 36 घंटे के दौरान बारिश की चेतावनी जारी की है।

वहीँ मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में भी बारिश होगी। वहीँ मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में  पिछले 24 घंटों में ऊखीमठ में 60, कोटद्वार, लैंसडौन में 40-40, रुद्रप्रयाग, बड़कोट और जखोली में 30-30 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गयी है । उनके अनुसार मानसून विदाई से पहले प्रदेश में कई दौर की बारिश हो सकती है। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »