मौसम विभाग ने 36 घंटे भारी बारिश होने का अलर्ट किया जारी
देहरादून : मौसम विभाग ने सूबे के सात जिलों में अगले 36 घंटे भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, कुमाऊं के चार और गढ़वाल के तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गयी है। वहीं, प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश की आशंका जताई गई है। राज्य आपदा विभाग ने भारी वर्षा को देखते हुए एडवाइजरी भी जिलों को जारी कर दी है।
शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कुमाऊं के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चंपावत और गढ़वाल के पौड़ी, हरिद्वार एवं देहरादून में अगले 36 घंटे के दौरान बारिश की चेतावनी जारी की है।
वहीँ मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में भी बारिश होगी। वहीँ मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में ऊखीमठ में 60, कोटद्वार, लैंसडौन में 40-40, रुद्रप्रयाग, बड़कोट और जखोली में 30-30 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गयी है । उनके अनुसार मानसून विदाई से पहले प्रदेश में कई दौर की बारिश हो सकती है।