राष्ट्रपति बनने के बाद कल से रामनाथ कोविंद का पहला उत्तराखंड दौरा

- हरिद्वार और केदारनाथ में करेंगे पूजा अर्चना
देहरादून : रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड आ रहे हैं। उनके परिवार के सदस्य भी उनके साथ रहेंगे। राज्य सरकार ने उनके दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सचिवालय में हरिद्वार और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारियों से फीड बैक लिया।
राष्ट्रपति भवन से जारी कार्यक्रमानुसार पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति कोविंद शनिवार को हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन भी करेगें। राष्ट्रपति के साथ उनके परिवार सदस्यों के अतिरिक्त सात अन्य सदस्य भी मौजूद रहेगें। राष्ट्रपति के साथ गंगा पूजन में शामिल होने वालों में उनकी धर्मपत्नी, भाई, पुत्री, पुत्र, पुत्रवधु सहित पौत्र एवं पौत्री सहित उनके परिवार के सात अन्य सदस्य गंगा पूजन में हिस्सा लेगें। इस दौरान श्रीगंगा सभा द्वारा चांदी के कलश में गंगा जल भी भेंट किया जाएगा।
श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गांधीवादी के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को आधे घंटे के लिए कार्यक्रम चण्डीपुल के नीचे दिव्य प्रेम सेवा मिशन भी जायेंगे। कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए मंच पर राष्ट्रपति सहित सात लोगों को मंच पर बैठने की अनुमति होगी। जिसमें राष्ट्रपति के अतिरिक्त प्रदेश के राज्यपाल केके पॉल, सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, आचार्य बालकृष्ण, दिव्य सेवा मिशन के संस्थापक आशीष गौतम एवं कार्यक्रम का संचालन करने के लिए संजय चतुर्वेदी मंच पर रहेंगे।
हरिद्वार के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 सितम्बर रविवार को केदारनाथ के दर्शनों के लिए रवाना होंगे। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बदरी-केदार मंदिर समिति के अधिकारी कर्मचारियों को भी निर्देश दिए हैं कि पूजा अर्चना के दौरान केदारनाथ मंदिर के चार पुरोहित ही मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए केदारनाथ धाम में तैयारी चल रही है। मंदिर के ऊपर बने हेलीपैड से मंदिर तक वैरीकेटिंग लगनी शुरू हो गई है।