TEHRI-GARHWAL

2022 तक सभी गांवों व बस्तियों को मिलेगा पानी: पंत

नई टिहरी। थौलधार ब्लॉक के राइंका मैंडखाल में आयोजित राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान समारोह में पहुंचे सूबे के वित्त व आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि सरकार जनता द्वारा जताए भरोसे को लेकर कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रत्येक गांवों को पेयजल व सडक़ से जोडऩे का संकल्प लिया है। इसके तहत करीब 17 हजार गांवों व बस्तियों को 2022 तक अनिवार्य रुप से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराएगी।  मंत्री ने पेयजल निगम में 500 से अधिक पदों की भर्ती करने प्रक्रिया गतिमान होने की बात कही।

रविवार को थौलधार के राइंका मैडखाल में जौनपुर जागृति कला सांस्कृतिक मंच की ओर से राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने आन्दोलनकारी धन सिंह रावत, सोहन लाल सेमवाल, सब्बल सिंह चौहान को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर आयोजन समिति ने मंत्री को 23 सूत्रीय मांग पत्र सहित क्यार्दा-मैण्डखाल-कण्डीसौड मोटरमार्ग के डामरीकरण व विस्तारीकरण, बलदोगी से कण्डीसौड झूला पुल के निर्माण की भी मांग की। पेयजल मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की धमाडी-नकोट-जसकोट, कांगुडा, डंडी मंजोर, बांडा पेयजल योजनाओ के बन जाने से अधिकांश गांवों को पेयजल सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में भर्तियां बहुत कम है, इसलिए कौशल विकास योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित केन्द्रों के माध्यम से युवाओं को विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे युवा स्वरोजगार को अपना सकें।

उन्होंने प्रशिक्षित युवाओं को मुद्रा बैंक योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की बात कही। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख बबीता शाह ने मंत्री को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से बहुउद्देशीय शिविर भी लगाया गया। जिसमें जनता की समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र भी प्राप्त किए गए। मौके पर पूर्व विधायक महावीर रांगड, मंडलाध्यक्ष सोबत सिंह पंवार, अध्यक्ष प्रधान संघ महावीर सेनवाल, देवेश्वरी जुयाल, एसडीएम चतर सिंह चौहान, सीईओ डीसी गौड़, ईई सतीश नौटियाल, ईई आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »