केदारनाथ में भारी बारिश से मंदाकिनी नदी का जलस्तर लोग सहमे

- पानी बढ़ने से डूबा गरुड़चट्टी जाने वाला पुल
- केदारपुरी में कुछ देर तक अटकी रही लोगों की सांसें
GUPTKASHI : उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में दो दिनों से हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। केदारनाथ धाम सहित आस- पास की ऊँची पहाड़ियों में भी जोरदार बारिश हो रही है जिससे शनिवार को धाम में मंदाकिनी नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया और केदारपुरी से गरुडचट्टी जाने वाले अस्थाई पुल पर पानी चढ़ गया और पुलिस ने यहां आवाजाही बंद कर दी है । पुरानी घटना को देखते हुए यहां कुछ लोगों की सांसें अटकने लगी थी।लेकिन कुछ समय बाद पानी नीचे उतर आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी स्थानों पर बारिश से दिक्कतें बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में तब लोगों की सांसें तब अटक गयी जब मंदाकिनी का जल स्तर काफी बढ़ गया। इस सीजन में शनिवार को मंदाकिनी में सबसे अधिक पानी देखा गया। मंदाकिनी के ऊफान पर आने से गरुड़चट्टी को जाने वाला अस्थाई पुल डूब गया। इस पुल से गरुड़चट्टी में साधु संत, यात्री और बड़ी संख्या में मजदूरों की आवाजाही होती है। नदी पार मजदूरों ने अपने रहने का ठिकाना भी बनाया है।
दोपहर एक बजे केदारनाथ चौकी प्रभारी एसआई बिपिन चन्द्र पाठक मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से इस पुल पर आवाजाही बंद कर दी है जबकि यहां पुलिस तैनात कर दी गई है।
केदारपुरी में भी लोगों को बारिश से परेशानियां उठानी पड़ीं। एसआई बिपिन पाठक ने बताया कि इस सीजन में मंदाकिनी में शनिवार को सबसे अधिक पानी देखा गया। यहां मौजूद एसडीएम और उनके द्वारा पुल की सांय तक निगरानी की गई। यहां किसी भी तरह से लोगों को जाने से रोका जा रहा है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस केदारनाथ में मंदाकिनी पर बने घाट और अन्य क्षेत्रों का जायजा लेती रही। ताकि किसी तरह से किसी को जल स्तर से कोई परेशानी न हो।
केदारपुरी में शनिवार दोपहर में अचानक मंदाकिनी का जल स्तर बढ़ने लगा। देखते ही पानी काफी बढ़ गया और लोग डरने लगे। पुरानी घटना को देखते हुए यहां कुछ लोगों की सांसें अटकने लगी। हालांकि पुलिस और प्रशासन लोगों की मदद के लिए मुस्तैद रहा। मंदाकिनी के किनारे पुलिस ने पूरी तरह आवाजाही बंद कर दी।