विकासनगर हत्याकांड: शहबाज-फैजान व नाबालिग पर आरोप, शव की तलाश जारी
विकासनगर में 22 वर्षीय युवती की हत्या: शहबाज, फैजान और नाबालिग पर आरोप, शव की तलाश जारी, पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल

उत्तराखंड के विकासनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 22 वर्षीय युवती का अपहरण कर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को मुख्य आरोपी शहबाज ने अपने साथी फैजान और एक नाबालिग युवक की मदद से अंजाम दिया।
क्या है पूरा मामला
घटना 7 सितंबर की है। आरोप है कि युवती को शहबाज और उसके साथियों ने अगवा कर उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को शक्ति नहर में फेंक दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
युवती के परिजनों ने 7 सितंबर को ही नामजद आरोपी का जिक्र करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने करीब एक हफ्ते तक कोई कार्रवाई नहीं की। बढ़ते दबाव के बाद 12 सितंबर को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस देरी को लेकर पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी
-
मुख्य आरोपी शहबाज को 12 सितंबर को गिरफ्तार किया गया और पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई।
-
पूछताछ में शहबाज ने जुर्म कबूल कर लिया।
-
27 सितंबर को उसका साथी फैजान भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
-
नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
शव की तलाश जारी
हत्या की वारदात कबूलने के बावजूद अब तक युवती का शव बरामद नहीं हो सका है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें शक्ति नहर में लगातार खोज कर रही हैं। आशंका है कि भारी बारिश के कारण शव बहकर आगे निकल गया होगा। इसी वजह से पुलिस ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हथिनी कुंड बैराज पुलिस से भी संपर्क साधा है।
सवालों के घेरे में पुलिस
स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने शुरुआती शिकायत को गंभीरता से लिया होता तो शायद युवती को बचाया जा सकता था। लापरवाही और देरी से कार्रवाई ने इस दर्दनाक घटना को और ज्यादा सनसनीखेज बना दिया है।
👉 यह घटना न केवल एक जघन्य अपराध की ओर इशारा करती है बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।