VIEWS & REVIEWS

आखिर अभिनेता हेमंत पाण्डेय को क्यों कहना पड़ा कि उत्तराखंड की भू-माफियाओं से बचाओ

वीडियो में छलका एक कलाकार और एक उत्तराखंडवासी का दर्द 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड के फिल्म अभिनेता हेमंत पांडेय बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं लेकिन वे आजकल उत्तराखंड में भू-माफियाओं के आने से परेशान हैं और उत्तराखंड का वह हर नागरिक भू-माफिया से परेशां है जो अपनी मातृभूमि को यूँ ही लूटते देख रहा है।  

उत्तराखंड के अस्तित्व में आने के दिन से लेकर आज तक राज्य आन्दोलनकारियों की भी यही एक आवाज़ रही है कि उत्तराखंड को भू-माफियाओं के चंगुल में फंसने से पहले बचाया जान चाहिए यहाँ हिमाचल जैसा भू-कानून लागू किया जाना चाहिए ताकि बाहरी प्रदेशों से आने वाले भू-माफियाओं को प्रतिबंधित किया जा सके।  लेकिन दुखद है आज तक कोई भी सरकार इस दिशा में सोचने का सहस नहीं कर पायी और उत्तराखंड इनके हाथों बिकता और कब्जा होता चला गया।  हालाँकि पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी ने इस दिशा में प्रयास तो किये थे और पांच सौ गज़ तक की जमीन शहरी क्षेत्रों में और ग्रामीण इलाके में  एक नाली अधिकतम की खरीद की अनुमति दी थी, लेकिन भू-माफियाओं ने इसका भी तोड़ निकाल लिया और अपने परिजनों के नाम ऐसे कई भूखंड खरीद डाले। इसका जीता जागता उदाहरण प्रदेश की ग्रीष्म कालीन राजधानी का है जहाँ भू- माफियाओं ने सैकड़ों एकड़ जमीन सीधे-साढ़े पहाड़ियों को बरगलाकर खरीद डाली है। 

उत्तराखंड के फिल्म अभिनेता हेमंत पांडेय ने सूबे के लोकसभा सदस्य अजय भट्ट और अन्य नेताओं से गुजारिश करते हुए कहा है कि इस राज्य को भू- माफियाओं से बचाए तो तभी उत्तराखंड की संस्कृति और संस्कार और परम्पराएं बच पाएंगी। इस वीडियो में एक कलाकार और एक उत्तराखंडवासी का दर्द साफ़ झलकता नज़र आ रहा है।  अब सरकार को चाहिए वह एक कलाकार और उत्तराखंड वासी के दर्द को सुने और उस पर गंभीरता से विचार करे कि क्या उत्तराखंड को भू- माफियाओं से हमें बचाना चाहिए या नहीं।  

 

Related Articles

Back to top button
Translate »