CRIME

पहाड़ा नहीं सुनाने पर छात्र को बेरहमी से पीटने वाली शिक्षिका हुई सस्पेंड

टिहरी : टिहरी जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कान्डी मल्ली में शिक्षिका ने कक्षा तीन के छात्र को तीन का पहाड़ा नहीं सुनाने पर बुरी तरह पीट दिया।जिससे छात्र के पूरी पीठ पर निशान आ गए।घटना की शिकायत और छात्र के शरीर पर चोटों के निशान का फोटो सोशल साइट पर वायरल हो जाने के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। महिला टीचर को बीईओ कार्यालय अटैच किया गया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कान्डी मल्ली में विगत दस वर्षों से सीमा रानी वर्मा शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। सोमवार को शिक्षिका ने कक्षा तीन में अध्ययनरत छात्र विकास रावत पुत्र विनोद रावत निवासी ग्राम कान्डी तल्ली को पहाड़ा याद न करने पर स्टील के फीटे से बुरी तरह पिटा। शिक्षिका की पिटाई से चोटिल छात्र ने रोते हुए घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। छात्र की पीट पर घाव देखकर परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग ले गए जहाँ उसका मेडिकल करवाया गया है।

घटना की सूचना पर मंगलवार को तहसीलदार जालम सिंह राणा, नैनबाग चौकी प्रभारी नीरज रावत, बीआरसी मेहरबान सिंह पंवार ने विद्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली। डीईओ बेसिक सुदर्शन सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्र की पिटाई की आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच पूरी होने तक शिक्षिका को बीईओ कार्यालय अटैच कर दिया गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »