POLITICSUTTARAKHAND

चुनाव परिणाम आने से पहले भाजपा के दिग्गज नेता एक्टिव, कांग्रेस के खेमे में हलचल।

  • 10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने हैं, लेकिन उससे पहले राजधानी देहरादून के अंदर राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से माहौल गरम हो गया है।
देवभूमि मीडिया ब्योरा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय देहरादून पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से उनके आवास पर मुलाकात की है।

इन दोनों नेताओं की हुई मुलाकात के कई सारे सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।  चुनाव परिणाम आने से पहले जिस तरीके से भाजपा के दिग्गज नेता एक्टिव हुए हैं, उससे कांग्रेस के खेमे में भी हलचल मच गई है।
वर्ष 2016 में कांग्रेस के अंदर हुई तोड़फोड़ और बगावत के समय भी कैलाश विजयवर्गीय काफी एक्टिव थे और ठीक चुनाव परिणाम आने से पहले एक बार फिर से कैलाश विजयवर्गीय और निशंक की हुई मुलाकात से 10 मार्च को आने वाले चुनाव के परिणाम जोड़कर देखा जा रहा है।
सरकार बनाने के लिए यदि बहुमत की जरूरत पड़े तो कैलाश विजयवर्गीय अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »