UTTARAKHAND

उत्तरकाशी टनल हादसे की होगी जांच, 6 सदस्य कमेटी गठित

उत्तरकाशी टनल हादसे की होगी जांच, 6 सदस्य कमेटी का किया गया गठन

आज दिनांक 12.11.2023 को धरासू एवं बड़कोट के मध्य सिल्क्यारा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग में हुए भूस्खलन के अध्ययन व कारणों की जांच एवं तद्संबंधित आख्या तैयार कर उपलब्ध करवाये जाने हेतु निदेशक उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र की अध्यक्षता में निम्नवत् एक समिति का गठन किया जाता है:-

उप महाननिदेशक, भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग द्वारा नामित अधिकारी । निदेशक, वाडिया हिमालयन भू-विज्ञान संस्थान, देहरादून द्वारा नामित अधिकारी । 2-

3- निदेशक, भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान देहरादून द्वारा नामित अधिकारी ।

4- 5- निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा नामित अधिकारी । भू-वैज्ञानिक, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून।

6- वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक, उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र, देहरादून ।

उक्त अध्ययन में कारणों के विभिन्न आयामों के अतिरिक्त मलवे की मिट्टी / पत्थरों के Samples प्राप्त कर जाँच तथा सुरंग में भूस्खलन जोन के लम्बत ठीक ऊपर सतह पर पहाड़ की स्थिति का भी परीक्षण कर जांच / रिपोर्ट में सम्मिलित करें।

उक्त समिति दिनांक 13.11.2023 को प्रातः प्रभावित क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगी और क्षेत्र का सर्वेक्षण कर अपनी विस्तृत आख्या प्रस्तुत करेगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »