NANITALUttarakhandUTTARAKHAND

उत्तराखंड- यहां दो कारों की आपस में भिड़ंत! छ: लोग घायल! रेफर

उत्तराखंड- यहां दो कारों की आपस में भिड़ंत! छ: लोग घायल! रेफर

नैनीताल : नैनीताल के भवाली-अल्मोड़ा हाईवे स्थित छ्ड़ा के पास रविवार शाम 6 बजे दो कारों की भिंडत हो गई। जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों को खैरना चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया।

बड़ी खबर उत्तराखंड: घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला! शव बरामद

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही कार और धारचूला से रुद्रपुर की ओर जा रही कार की छड़ा के पास आपस में टकरा गई। वही चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि उक्त हादसे में रणजीत शर्मा (30), पीयूष (29), लवानिया (12), गिरीश सिंह (40), गुंडिया पंचवाल (35), हर्षित ( 29) सभी निवासी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर का प्राथमिक उपचार किया गया।

डॉ. अनिल गंगवार ने बताया कि हर्षित, पीयूष और रणजीत को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे लगाकर यातायात को सुचारू किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »