उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस रवि मलिमठ का हिमाचल हुआ तबादला
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की तबादले की संस्तुति
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन के सेवानिवृत्त होने पर जुलाई 2020 में मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ को उत्तराखंड हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। अब उन्हें हिमाचल हाई कोर्ट भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इस आशय की अधिसूचना है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ का तबादला हिमाचल हाईकोर्ट में किए जाने की सिफारिश कर दी है। न्यायमूर्ति मलिमठ ने कर्नाटक हाईकोर्ट से तबादला होने पर फरवरी 2020 में उत्तराखंड हाईकोर्ट में कार्यभार ग्रहण किया था।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान का तबादला उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर करने की सिफारिश कर चुका है। जबकि उत्तराखंड के जस्टिस धूलिया को गुवाहटी हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाकर भेजा गया है।