मुंबई में पहली बार “उत्तराखंड फिल्म अवार्ड-2018”
कमला बडोनी
मुंबई : देश की सभी भाषाओँ के फिल्म अवार्ड समारोह होते रहते हैं लेकिन अभी तक उत्तराखंड फिल्म अवार्ड नहीं हो पाया था । देश में इस बार पहली बार पहला उत्तराखंड फिल्म अवार्ड 2018 विनोद गुप्ता द्वारा मुंबई में आयोजित किया गया ।
गौरतलब हो कि बीते कई वर्षो से उत्तराखंड में उत्तराखंडी फ़िल्में बनती चली आ रही है, लेकिन फिल्मों का अवार्ड अभी तक नहीं हुआ था, आपको उत्तराखंड की सबसे पहली फिल्म के बारे में बता दें , वर्ष 1982 में पहली उत्तराखंडी फिल्म “जगवाल”, तो 1986 में पहली कुमाऊंनी फिल्म “मेघा आ” की शुरुआत हुई। जिसके निर्माता “परिसर गौड़ व एन.एस.बिष्ट ” थे।
वहीँ 36 साल बाद शनिवार, 20 जनवरी 2018 को देहरादून प्रेस क्लब में प्रथम उत्तराखंड फिल्म अवार्ड 2018 की घोषणा की गयी थी जिसको 27 मई रविवार 2018 को मुंबई में “उत्तराखंड फिल्म अवार्ड” के प्रेजिडेंट ” विनोद गुप्ता” द्वारा आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि ” विनोद गुप्ता” AB-5 MULTIMEDIA के प्रेजिडेंट ने वर्ष 2005 में “भोजपुरी फिल्म अवार्ड” का आगाज कर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक नया मुकाम दिलाया और आज भोजपुरी फिल्मों को दर्शक, देश और विदेश में क्षेत्रीय भाषा के रूप में जानते है। ठीक उसी तरह विनोद गुप्ता उत्तराखंडी बोली-भाषाओँ की फिल्मो को क्षेत्रीय भाषा की तरह लोग जाने और उत्तरखण्डी फिल्मो और उनके कलाकारों को दर्शको बखूबी जान पाए इस आधार पर उन्होंने मुंबई में पहली बार “उत्तराखंड फिल्म अवार्ड 2018 ” को आयोजित किया।
इस अवार्ड शो में आये हुए मुख्य अतिथि “पदम् भूषण उदित नारायण”, पूर्व मंत्री “कुंवर विरेन्द्र प्रताप सिंह” पहली उत्तराखंडी फिल्म के निर्माता “पारासर गौड़”, की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
अवार्ड समारोह को और रंगीन बनाया हिंदी व उत्तराखंडी फिल्मो के अभिनेता “हेमंत पांडेय”, अभिनेता “रतन मायल”, “रमेश नौडियाल”, अभिनेत्री “त्विशा भट्ट”, अभिनेत्री “आशिमा पांडेय ” व गायक “प्रेम प्रकाश दुबे” ने पर्फोमन्स कर उत्तराखंड फिल्म अवार्ड की शाम को और खास बनाया।
उत्तराखंड फिल्म अवार्ड में मौजूद अभिनेता “शैलेन्द्र श्रीवास्तव” निर्माता “राहुल कपूर”, पहली उत्तराखंड फिल्म “जगवाल” के अभिनेता “विनोद बलोदी”, गायक “विक्की नागर” और कई तमाम हस्तिया उत्तराखंड फिल्म अवार्ड में सम्मिलित हुए।
इस अवार्ड शो के डिजिटल प्रमोशन के पूरा कार्यभार BFILMS ( DIGITAL MEDIA ) ने संभाला और सभी कलाकारों , तिथिगन से मुलाकात कर उत्तराखंड फिल्मो को एक नया प्लेटफार्म देने का वादा कंपनी ( BFILMS ( DIGITAL MEDIA) के डायरेक्टर “देवेंद्र गुप्ता” ने किया।