उत्तराखंड: भूकंप से कांपी धरती, एक के बाद एक आए तीन झटके, दहशत में लोग
Uttarakhand: Earth shook by earthquake, three tremors came one after the other, people in panic
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती डोली है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी जिले में देर रात भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
जोशीमठ: जिला अधिकारी ने प्रभावितों के लिए बन रहे प्रीफैबरीकेटेड भवनों का निरीक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार “नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 2.5 मैग्नीट्यूड रही. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। उत्तरकाशी जिले में रविवार रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस हुआ। इसके बाद 5 से 10 मिनट के भीतर लगातार भूकंप में झटके महसूस किए गए। जिससे लोग दहशत में आ गए।
बड़ी ख़बर: नन्दा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए प्रमाण पत्रों में छेड़छाड़, फर्जीवाड़ा
बताया जा रहा है कि लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। जिला मुख्यालय में लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकले। कुछ लोग रामलीला मैदान में सुरक्षित स्थान पर चले गए। ज्ञानसू और जोशियाड़ा में लोग डर के मारे बाहर सड़क किनारों पर चले गए। हालांकि तीव्रता कम होने के चलते जानमाल के नुकसान की खबर नही है।