उत्तराखंड: प्रदेश में 16 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाएं
Uttarakhand: Board examinations will start in the state from March 16
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 प्रदेश में 16 मार्च से शुरू होंगी जिसको लेकर बोर्ड सभागार में आयोजित बैठक में सचिव डॉ नीता तिवारी ने मौजूद प्रदेशभर से आए मुख्य शिक्षा अधिकारियों को बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराने के निर्देश दिए।
1431 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र, CM ने 150 सहायक अध्यापकों को सौपे
उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 1253 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी उन्होंने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों में 198 संवेदनशील तथा 15 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं।
पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
सचिव ने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल में 1 लाख 32 हजार 115 तथा इंटरमीडिएट में 1 लाख 27 हजार 324 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे उन्होंने बताया कि परीक्षाएं नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराना बोर्ड की प्राथमिकता रहेगा।