उत्तराखंड : बड़ी संख्या में पूर्ति निरीक्षकों के पदोन्नति कर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के पद पर पदोन्नति
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पूर्ति निरीक्षकों के के पदोन्नति कर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के पद पर पदोन्नति किया गया है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ( आपूर्ति शाखा) के अर्न्तगत उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना संख्या-195/ XIX-1 /1641/2014 दिनांक 16-02-2016 के द्वारा ‘उत्तराखण्ड खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग ( आपूर्ति शाखा) समूह ‘क’ एंव ‘ख’ सेवा नियमावली 2016 में उल्लिखित प्राविधानों के क्रम में पूर्ति निरीक्षक की राज्य स्तरीय ज्येष्ठता सूची 2021 के आधार पर निम्नलिखित पूर्ति निरीक्षकों को गठित चयन समिति की बैठक दिनांक 16-10-2023 की संस्तुति के उपरान्त पूर्ति निरीक्षक के वेतनमान 35400-112400 स्लेब 6 से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के वेतनमान 44900-142400 स्लेब 7 में पदोन्नत किया जाता है।