UTTARAKHAND

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के स्वर्गीय पिता हुए पंच तत्व में विलीन

अंत्येष्टि में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित भाजपा के नेता 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने स्वर्गीय बिष्ट के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर राज्य वासियों की ओर से दी श्रद्धांजलि

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वर्गीय पिताजी का मंगलवार को गंगा और नयार नदियों के संगम पर फूलचट्टी के पास अंतिम संस्कार कर दिया गया।  स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट जी के पार्थिव शरीर को उनके बड़े बेटे और मुख्यमंत्री योगी के बड़े भाई मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। वहीँ लखनऊ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने पूर्वाश्रम के स्वर्गीय पिता को नमन करते हुए उन्हें याद किया।  

इस ग़मगीन महल में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फूलचट्टी गंगातट पर पहुंचकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी के समाजसेवी पिता स्व. आनंद सिंह बिष्ट जी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर राज्य वासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट जी जैसे समाजसेवी की कमी प्रदेश को हमेशा खलेगी, इनके द्वारा समाज के प्रति किए गए कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा। परमपिता परमेश्वर शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति के लिए प्रार्थना की ।

इस दौरान अंतेष्टि में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश व प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार सहित उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, धन सिंह रावत,उत्तर प्रदेश के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर सौम्य श्रीवास्तव, योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राज भूषण सिंह रावत, स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानंद ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

गौरतलब हो कि वन विभाग में रेंज अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए आनंद सिंह बिष्ट अपने परिवार के साथ पैतृक गांव पंचूर गांव जो यमकेश्वर विकास खंड के अंतर्गत आता है, में रह रहे थे। स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट पिछले तीन महीने से बीमार चल रहे थे। इस दौरान अभी उनका इलाज़ AIIMS ऋषिकेश तो अंतिम समय में उनका इलाज़ AIIMS दिल्ली में चल रहा था, जहाँ बीते दिन प्रातः 10:44 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन का समाचार पाते ही ही यमकेश्वर क्षेत्र में शोक में डूब गया था। 

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने आनन्द सिंह बिष्ट को अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि

परमार्थ निकेतन में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व आश्रम के पूज्य पिता आनन्द सिंह बिष्ट जी की आत्मा की शान्ति हेतु मौन रखा। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने आनन्द सिंह बिष्ट जी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

स्वामी जी ने कहा कि आज हमने श्री आनन्द सिंह बिष्ट जी के रूप में एक जिम्मेदार पिता और एक महान विभूति को खो दिया हैं । भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें एवं उन्हें शांति प्रदान करें और मां गंगा उन्हें अपनी गोद में स्थान प्रदान करें.। उनके विचारों की रोशनी माननीय योगी जी के जीवन में स्पष्ट दिखायी देती है।

माननीय योगी जी के पूर्व आश्रम के परिवार में इतनी बड़ी क्षति हुई है और वे कोरोना महामारी के संकट के समय उत्तर प्रदेश के 23 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए वे अपनी कर्तव्यनिष्ठा से निरत नहीं हुये, केवल इतना ही कि मेरे प्रदेश और मेरे देश की सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है, इस भाव से, आंखें नम, दिल में गम पर मन और दिमाग में केवल कर्तव्य और कर्तव्यनिष्ठा, 23 करोड़ लोगों के परिवार की चिंता और  रात दिन जुट कर उनकी सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले आदरणीय योगी जीए सचमुच उनका यह तर्पण, अर्पण और समर्पण वंदनीय हैं और अभिनंदनीय हैं। योगी जी सचमुच योगी है, उनकी साधना को प्रणाम, पूर्व आश्रम के पिता ही सही पर पिता तो पिता ही होते हैं ना,  यही तो कड़िया होती है जब व्यक्ति के चरित्र का दर्शन होता है और ऐसे में योगी जी ने अपने प्रदेश को और पूरे भारत को संदेश दिया हैं। योगी जी के पिताजी का जाना बिष्ट परिवार, उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश के लिये अपूरणीय क्षति है। इस दुःख के समय में बिष्ट परिवार को ईश्वर आत्मबल, शक्ति और शान्ति प्रदान करें।

गौरतलब हो कि स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट के उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (अजय सिंह बिष्ट) समेत उनके चार बेटे और तीन पुत्रियां हैं। सबसे बड़ी तीन बेटियां पुष्पा देवी, कौशिल्या देवी और शशि देवी हैं। उनके सबसे बड़े बेटे का नाम मानवेंद्र सिंह है। जबकि दूसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। वहीं उनके तीसरे बेटे शैलेंद्र मोहन भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर सेवारत हैं और चौथा सबसे छोटा पुत्र महेंद्र बिष्ट पत्रकार हैं।

https://youtu.be/dkjujiSww_U

Related Articles

Back to top button
Translate »