रुद्रप्रयाग जाने के लिए बुजुर्ग पत्नी को पास जारी कर दिया, पति को करा दिया इंतजार
देहरादून। लॉकडाउन के दौरान देहरादून में फंसे बुजुर्ग पत्रकार ने अपने घर रुद्रप्रयाग जाने के लिए पास मांगा तो प्रशासन ने केवल उनकी पत्नी को पास जारी कर दिया। अब उनकी 69 वर्षीय पत्नी अकेली रुद्रप्रयाग कैसे जाएंगी। बुजुर्ग पत्रकार का कहना है कि उनका और ड्राइवर का पास जारी हो जाता तो उनको देहरादून में नहीं भटकना पड़ता।
रुद्रप्रयाग का 70 वर्षीय पत्रकार रमेश पहाड़ी ने बताया कि पत्नी की आँख के ईलाज के लिए देहरादून आए था। 11 मार्च को पत्नी की आँख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ और डॉक्टर ने 15 दिन बाद फिर दिखाने को कहा। इसी बीच लॉकडाउन हो गया और हम यहीं फँस गए।
उन्होंने बताया कि देहरादून में उनके पास न तो मकान है और न ही कोई निजी वाहन। यहाँ बेटी के साथ किराये के मकान में रह रहा हूँ, जबकि रुद्रप्रयाग-कोटेश्वर स्थित उनके मकान में ताला लटका है। वह पत्नी के साथ अपने घर रुद्रप्रयाग जाना चाहते हैं।
उन्होंने रुद्रप्रयाग जाने के लिए प्रशासन के समक्ष ई पास के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन उनको और साथ में चलने के लिए ड्राइवर को पास नहीं मिला। उनकी पत्नी के नाम पास जारी हो गया। 69 वर्षीय पत्नी अकेले कैसे रुद्रप्रयाग जाएंगी। उन्होंने बताया कि रुद्रप्रयाग पहुँचने पर 14 दिन क्वारन्टीन में बिताने पड़ेंगे, जबकि मेरा मकान एकांत में है और 50-100 मीटर से नजदीक कोई अन्य मकान नहीं है। बुजुर्ग पत्रकार ने प्रशासन ने उनको और ड्राइवर को भी पास जारी करने की मांग की है।