CHAMOLIUttarakhand

गौचर मेले की पूरे प्रदेश में अलग पहचान : नेगी

गौचर । गौचर मेले का अपने आप में एक प्रचीन इतिहास रहा है। प0 जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर आरम्भ होने वाला यह राज्यस्तरीय मेले की पूरे प्रदेश में अलग पहचान है। यह बात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने 66वाॅ राज्यस्तरीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का उद्घाटन करते हुए कही। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा.अनुसूया प्रसाद मैखुरी भी उनके साथ मौजूद रहे। मेले के उद्घाटन के दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। 7 दिवसीय गौचर मेला का 20 नवम्बर तक आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न विभागीय स्टाॅलों पर सरकार की योजनाओं जानकारी एवं विभागीय सुविधाऐं दी जा रही है साथ ही राज्य स्तर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेलों के माध्यम से हमारी सांस्कृति का संरक्षण एवं संबर्धन होता आया है। यह मेला आजादी के पूर्व से आयोजित होता आ रहा है। राज्य स्तरीय गौचर मेल को भव्य स्वरूप देने के लिए धन की कमी नही होने दी जायेगी। कहा कि क्षेत्र की जायज मांगों को पूरा करने के लिए हरसम्भव प्रयास किये जायेगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश को ऊॅचाईयों पर ले जाने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों की परिवरिस पर विशेष ध्यान देना होगा, इससे आपको पहचान मिलेगी और देश के अच्छे नागरिक बनगें।

उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी रखते हुए योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। चिकित्सा के क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई वैकल्पिक व्यवस्थायें भी की गयी है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एपील, बीपीएल परिवारों के 1.75 लाख तक कई बीमारियों को कबर करते हुए मुफ्त ईलाज की व्यवस्था की गयी है। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने गौचर मेले के पूर्व संस्थापक स्व0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल की प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर श्रृद्वासुमन अर्पित किये। वही चाचा नेहरू को याद करते हुए उनके चित्र का अनावरण भी किया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने वयोवद्व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भीम सिंह बिष्ट एवं बख्तावर सिंह बिष्ट को स्मृति चिन्ह एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर डा0अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने भी मेलार्थियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गौचर में उत्तराखण्ड बोली-भाषा संस्थान एवं वेटनरी काॅलेज की शीघ्र स्थापना की जायेगी। पानी की समस्या से जूझ रहे गौचर निवासियों को 6.50 करोड़ की लागत से रिवर वाटर लिफ्टिंग परियोजना बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 मेडिकल काॅलेज की स्थापना की गयी है। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनपद में किये गये उल्लेखनीय कार्य एवं गौचर मेले का उद्घाटन समारोह में सम्म्लित होने पर स्वास्थ्य मंत्री श्री नेगी का आभार व्यक्त किया।

मेला उपाध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी ने मेले की सपफलता के लिए सभी से मेले में अपना सम्मपूर्ण सहयोग देने की अपील की। उन्होंने मंत्री का मेले के उद्घाटन समारोह में सम्मलित होने पर भव्य स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया तथा मेले की पृष्ठभूमि पर प्रकाश भी डाला।

इस अवसर पर मेलाध्यक्ष व जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, मेलाधिकारी व एसडीएम केएन गोस्वामी, चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष भूवन चन्द्र नौटियाल, नगर पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग सुभाष गैरोला, दुग्ध संघ अध्यक्ष राजेश्वरी नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कोटद्वार गीता नेगी, प्रमुख कर्णप्रयाग राधा देवी, सभासद अनिता नेगी, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे। मेले के उद्घाटन समारोह का संचालन रमेश चन्द्र सिद्वोला एवं अर्जुन नेगी द्वारा संयुक्त रूप से किया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »