Leopard ने गाय को पकड़ने जा रही महिला को बनाया शिकार

कोटद्वार : गुलदारों के मानव पर हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं शनिवार प्रातः कोटद्वार वन रेंज के अंतर्गत लालपानी बीट के ग्राम रामपुर में गुलदार ने एक महिला पर हमला करके उसे अपना शिकार बना डाला। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने वन विभाग के मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के रामपुर निवासी माया देवी (40 वर्ष) पत्नी राजेंद्र सिंह सुबह गाय से दूध दोहने गोशाला में गई थी कि इसी दौरान उनकी एक गाय खूंटे से खुल गई और गौशाला से बाहर की तरफ दौड़ पड़ी। भाग रही गाय को पकड़ने के लिए माया भी टार्च लेकर गाय के पीछे दौड़ पड़ी । वहीँ घर से करीब पचास मीटर दूर खेत में घात लगाए गुलदार ने माया पर हमला कर दिया। माया की चीख सुनते ही घर के आंगन में झाडू लगा रहे राजेंद्र सिंह शोर मचाते हुए आवाज की दिशा में दौड़े, लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया।
इस बीच आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए व माया देवी की तलाश शुरू कर दी। सुबह करीब सात बजे खेत में ही माया का शव बरामद हो गया। सूचना मिलने के बाद सनेह रेंज के रेंजर व कोटद्वार रेंज का पूरा स्टाफ मौके पर पहुंच गया, जहां उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। घटना के घंटों बाद भी मौके पर जिम्मेदार अधिकारियों के न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश के चलते ग्रामीणों ने माया के शव को पुलिस को नहीं उठाने दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने वन विभाग के अधिकारियों को गुलदार प्रभावित इलाके में पिंजरा लगाने के निर्देश दिए।