Uttarakhand

आयकर छापे के बाद यूपी सरकार ने भी शर्मा पर कसा जांच का शिकंजा

देहरादून : उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) के महाप्रबंधक एसए शर्मा पर उत्तरप्रदेश सरकार ने भी गाज़ गिरा दी है उन्हें आयकर छापेमारी की चर्चाओं में आने के बाद पद से हटा दिया गया है और लखनऊ स्थित निगम मुख्यालय में अटैच किया गया है। उन पर आय से अधिक संपत्ति और निर्माण कार्यों में अनियमितता को लेकर विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

एसए शर्मा की जगह देहरादून के प्रशासनिक कार्यालय में महाप्रबंधक पद पर बीआर शाह को भेजा गया है। अब तक शाह दिल्ली में कार्यरत थे। राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक आरके गोयल के मुताबिक जिस तरह आयकर विभाग को महाप्रबंधक एसए शर्मा की अघोषित आय को लेकर तमाम रेकार्ड मिले हैं, उसे देखते हुए ही उनपर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है । शर्मा पर जो जांच बैठाई गई है, उसमें मुख्य तौर पर आय से अधिक संपत्ति की पड़ताल की जाएगी।

एक जानकारी के अनुसार आयकर की जांच से इतर शर्मा के उत्तराखंड में कार्य करने के दौरान अस्तित्व में आई तमाम परियोजनाओं को भी जांच के दायरे में लिया जाएगा। देखा जाएगा कि एसए शर्मा के साथ आयकर की छापेमारी की जद में आए निगम ठेकेदार अमित शर्मा को कितने काम आवंटित किए गए हैं। काम देने में की गई नियमों की कितनी अनदेखी की गयी इसकी भी पड़ताल कराई जा रही है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »