कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए काफी लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस 2017 के लिए 63 पदों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। हालांकि अभी बाकी सात पदों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी है। इस चुनाव में मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार दो सीटों से चुनावी ताल ठोकेंगे।सीएम हरीश रावत किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण दोनों जगहों से चुनाव लड़ने उतरे हैं।
एक सप्ताह पूर्व भाजपा ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वहीं, कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद अपने 63 पदों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए। वहीँ टीपीएस रावत को लैंसडोन सीट से उतारा गया है। जबकि , कोटद्वार सीटपर सिटिंग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी उतारे गए हैं। पर सिटिंग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी उतारे गए हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रत्याशियों का एलान होते ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर बवाल शुरू हो गया। देखते ही देखते नाराज समर्थकों ने कार्यालय पर तोड़फोड़ शुरू कर दी।टिकट का एलान होते ही सुबह से जमा दावेदारों के समर्थक भड़क गए। कार्यकर्ता कार्यालय की छत पर चढ़ गए और पोस्टर फाड़ने लगे।थोड़ी ही देर में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के पोस्टर बैनर फाड़ डाले।सबसे ज्यादा नाराजगी सहसपुर से दावेदार आर्येंद्र शर्मा के समर्थक थे। जैसे आर्येंद्र शर्मा का टिकट कटने की खबर आई तो उनके समर्थक उग्र हो गए। ये सभी सहसपुर विधानसभा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को टिकट दिये जाने से नाराज थे।