नामांकन के दूसरे दिन 21 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन राज्यभर में 21 लोगों ने नामांकन किया। इसमें शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने देवप्रयाग से और पिथौरागढ़ से विधायक मयूख सिंह महर ने कांग्रेस से नामांकन पत्र दाखिल किए। हालांकि, अभी तक कांग्रेस ने प्रत्याशी तय नहीं किए हैं।
ऐसे में इन दोनों को नामांकन के अंतिम दिन से पहले संशोधन दाखिल करना होगा। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय भट्ट ने रानीखेत से नामांकन किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे दिन कुल 21 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। सर्वाधिक चार नामांकन नैनीताल जनपद से किए गए। इनके अलावा देहरादून, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों से तीन-तीन, टिहरी, उत्तरकाशी, उधमसिंहनगर से दो-दो और रुद्रप्रयाग और हरिद्वार से एक-एक नामांकन दाखिल किया गया।
पौड़ी, बागेश्वर और चमोली में कोई नामांकन नहीं किया गया। गंगोत्री से गोपाल सिंह रावत और यमुनोत्री सीट से केदार सिंह रावत ने भाजपा से नामांकन किया। इनके अलावा बसपा, भाकपा माले और उक्रांद से एक-एक नामांकन किया गया।