हेलन केलर के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने की अपील
अल्मोड़ा : राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की उपशाखा की ओर से दृष्टिहीन-बधिर व समाज सेविका हेलन केलर की 138वीं जयंती मंगलवार को उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने हेलन केलर के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
नगर के पं. गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय के सभागार में हुई विचार गोष्ठी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन पुरस्कार प्राप्त प्रो. एसडी शर्मा ने हेलन केलर के विभिन्न क्षेत्रों में दिए गए योगदान को रेखांकित किया। कहा कि उनका जीवन संघर्ष समाज के लिए प्रेरणास्रोत का काम करता रहेगा।
नारी सशक्तीकरण में हेलन केलर का योगदान विषय पर काव्या गुरुरानी, खुशी जोशी, प्रियंका भाकुनी, गर्विता तिवारी, नैतिक पांडे, सुप्रिया मेहरा व कीर्ति रावत ने अपने विचार व्यक्त किए। वर्ष 2017 का हेलन केलर सम्मान दृष्टि दिव्यांग अंजू बिष्ट को उनके इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रदान किया गया।
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने वंदना व स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। अध्यक्षता महेंद्र सिंह अधिकारी व संचालन जीसी जोशी ने किया। इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं मंडल डॉ. जेसी दुर्गापाल, उपशाखा के महासचिव डीके जोशी, चंद्रमणि भट्ट, किरन साह समेत नगर के विभिन्न क्षेत्रों के लोग मौजूद थे।