उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की बैठक में केवल हवा -हवाई गप्पबाज़ी

उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की बैठक
आंचलिक फिल्मों को आखिर कहाँ दिखाया जायेगा इस पर कोई चिंतन नहीं
देहरादून : उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की बैठक में बातें तो बड़ी-बड़ी की गयी लेकिन इस बात की कहीं भी चर्चा नहीं की गयी कि आंचलिक फिल्मों को आखिर कहाँ दिखाया जायेगा। क्योंकि राज्य सरकार की अभी तक ऐसी कोई नीति नहीं बनी है जिसके चलते राज्य के सिनेमा घरों में आंचलिक फिल्मों को दिखाए जाने के लिए देश के अन्य प्रान्तों की तरह सिनेमाघरों में आंचलिक फिल्म दिखाए जाने के लिए कोई समय निर्धारित किया गया हो।
बैठक के दौरान परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में फिल्मांकन के लिए फिल्म निर्माताओं को हरं संभव सुविधाएं दी जायेगी। फिल्म नीति को और अधिक सरल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि परिषद का लोगो शीघ्र तैयार कर लिया जायेगा। इसके साथ ही शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी शीघ्र किया जायेगा, जिसके लिए तिथि निर्धारित की जायेगी।
पाण्डेय ने कहा कि आज की बैठक में परिषद द्वारा आमंत्रित किये गये शार्ट फिल्मों को अवलोकन किया गया। इन शार्ट फिल्मों में से उत्कृष्ट फिल्मों को सम्मानित किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परिषद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उत्तराखण्ड सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले फिल्म निर्माताओं को सम्मानित किया जायेगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि 24 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनका परिषद के सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया। श्री पाण्डेय ने कहा कि बैठक में काफी सकारात्मक विचार व सुझाव सदस्यों द्वारा प्रदान किये गये है।
बैठक में अपर निदेशक/अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अनिल चन्दोला ने कहा कि परिषद द्वारा फिल्म निर्माताओं को शूटिंग हेतु अनुमति प्रदान की जा रही है। उत्तराखण्ड फिल्म नीति 2015 का लाभ देश-विदेश के फिल्म निर्माता ले रहे है।
बैठक में उप निदेशक/नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के.एस.चौहान ने बताया कि वर्ष 2015 से वर्तमान तक लगभग 62 फिल्म निर्माताओं द्वारा फीचर फिल्म, टी.वी.सीरियल, डाक्यूमेंट्री, वीडियो एलबम आदि की शूटिंग की अनुमति प्राप्त की गई है। इस कड़ी में बड़े बैनरों की भी कई फिल्मों की शूटिंग उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। अभी तक अजय देवगन प्रोडक्शन द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म ‘‘शिवाय’’, तिग्मांशु धूलिया निर्देशित राग देश, तेलगु फिल्म ‘‘ब्रहमोत्सवम’’, हिन्दी फिल्म ‘‘शुभ मंगल सावधान’’, सोनी टी.वी. पर प्रसारित सीरियल ‘‘बडे भैय्या की दुलहनिया, जी.टी.वी. पर प्रसारित धारावाहिक ‘‘पिया अलबेला’’, एम.टी.वी. पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ेचसपजेअपससं ेमेेपवद 10, तथा उत्तराखण्ड क्षेत्रीय बोली की फिल्म ‘‘गोपी-भिना, भुली ए भुली, बद्री द क्लाउड आदि प्रमुख फिल्में और धारावाहिक की शूटिंग राज्य में हुई है।
इस अवसर पर बैठक में परिषद के सदस्यगण हीरा सिंह राणा, शिव पैन्यूली, विक्की योगी, जय प्रकाश पंवार, चन्द्र दत्त तिवारी, एस.पी.एस.नेगी, सुदर्शन शाह, महेश प्रकाश, श्रीमती संयोगिता ध्यानी, कांता प्रसाद व मनोज पांगती आदि उपस्थित थे।