Update: मौसम का अलर्ट, बारिश-ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना
उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी से फिलहाल राहत के आसार नहीं है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 अप्रैल तक गरज चमक के साथ बारिश- बर्फबारी , ओलावृष्टि और तेज झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय जनपदों में तथा 29 और 30 अप्रैल को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। uttarakhand weather update
मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना है। विशेषकर उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर जनपदों के कुछ स्थानों में शेष पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश बर्फबारी और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। पहाड़ों में हल्की बारिश बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
केदारनाथ में पल-पल बदल रहा मौसम , बर्फबारी से बढ़ी ठंड
केदारनाथ धाम में पल-पल मौसम खराब होने व बर्फबारी होने से केदारनाथ धाम में बिजली, पानी, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को विषम कठिन परिस्थितियों में कार्मिकों द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है तथा आवश्यक सुविधाओं को तत्काल ठीक किया जा रहा है ताकि आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी एवं असुविधा न हो। विद्युत विभाग, जल संस्थान एवं सुलभ इंटरनेशनल के कार्मिकों द्वारा विषम कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हुए व्यवस्थाओं को दुरस्त कर रहे हैं।
अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में पल-पल मौसम खराब होने से बारिश व वर्फबारी के कारण विद्युत लाईनें एवं विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो रहे हैं जिन्हें दुरस्त करने में लगे कर्मचारियों द्वारा तत्परता से विद्युत लाईनों एवं क्षतिग्रस्त पोलों को दुरस्त किया जा रहा है जिससे कि केदारनाथ धाम में विद्युत व्यवस्था निरंतर चालू रह सके। अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई ने अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में जो भी पेयजल लाइनें वर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हो रही हैं उन्हें कर्मचारियों द्वारा तत्परता से दुरस्त करते हुए पानी की व्यवस्था सुचारू की जा रही है।
सुलभ इंटरनेशनल के इंचार्ज धनंजय पाठक द्वारा अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए लगे पर्यावरण मित्रों द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में वर्फबारी के बावजूद भी पर्यावरण मित्र कठिन परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा सुलभ शौचालयों की निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है।
जिलाधिकारी के निर्देशन में यात्रियों की सुरक्षा हेतु यात्रा मार्ग के संवेदनशील स्थानों में डीडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं वाईएमएफ की टीम तैनात की गई हैं। भैरों ग्लेशियर एवं कुबेर ग्लेशियर में यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं वाईएमएफ की टीमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात हैं तथा निरंतर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए। सभी कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन कठिन परिस्थितियों में श्रद्धाभाव एवं लगन कर रहे हैं ताकि केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा एवं परेशानी न हो।