DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, पति-पत्नी समेत मासूम की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच दर्दनाक हादसे की खबर देहरादून- हरिद्वार हाईवे से आ रही है। यहां रोडवेज बस ने एक बाइक को रौंद दिया।

हादसे में बाइक सवार दंपति और उनकी 12 साल की भतीजी की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वही रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है।

केदारनाथ के बाद विधि विधान के साथ खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

प्राप्त समाचार के मुताबिक बुधवार को एक दंपति अपनी भतीजी के साथ ऋषिकेश से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे तभी बीच रास्ते में मोतीचूर के जंगल में फ्लाईओवर पर चढ़ने से पहले ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।

इस दौरान तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज की वोल्वो बस ने उन्हें रौंद दिया। राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल ऋषिकेश एम्स पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बड़ी ख़बर : अब कर्मचारी उठा सकेंगे कैश क्रेडिट कर्मचारी ऋण योजना का लाभ! सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत

मृतकों की पहचान बाइक सवार शाहबान (32) पुत्र इश्तियाक निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार, उसकी पत्नी आसमा (28) और भतीजी मिस्भा पुत्री शाहजाद के रूप में हुई है। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
Translate »