World News

आतंकवादी धमकियों से बेखबर पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी

सिडनी :  बीते साल विश्व भर में कई आतंकी घटनाएं हुईं। इन सबके  इतर दुनिया भर में लोग आतंकवादी घटनाओं की धमकियों को धता बताते हुए नये साल के जश्न में डूबे हुए हैं। आस्ट्रेलिया के सिडनी  शहर के खूबसूरत समुद्रतट पर आतिशबाजी देखने के लिए लोग भारी संख्या में जुटे।
 
न्यू साउथ वेल्स प्रांत के प्रीमियर माइक बेयर्ड ने कहा, मैं नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करता हूं। पुलिस सारे प्रयास कर रही है और वे हमें सुरक्षित रख सकते हैं। इस जश्न के खिलाफ में ऑनलाइन धमकियां देने के सिलसिले में एक व्यक्ति कि गिरफ्तारी के बाद शहर में दो हजार अतिरिक्त सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया गया है।  इस बार आतिशबाजी देखने के लिए शहर में करीब 15 लाख लोग जुटे हैं। यह सामान्यत: जुटने वाले लोगों से अधिक है। सप्ताहांत का समय होने तथा मौसम गर्म होने के कारण इस बार अधिक लोग जुट रहे हैं।
 
बीते साल विश्व ने बर्लिन, पेरिस, तुर्की समेत पश्चिम एशिया में कई भयानक आतंकवादी घटनाओं को देखा है। दुनिया भर में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आतंकवादी घटनाओं की धमकियां और आशंकाएं हो रही हैं। पुलिस ने मेलबोर्न में क्रिसमस के मौके पर आतंकवादी हमले की साजिश का पर्दाफाश किया था।
 

इंडोनेशिया में इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन के क्रिसमस के मौके पर आतंकवादी हमले करने की योजना को विफल किया गया था। फिलीपींस में बम धमाकों में 52 लोग मारे गये और इस वारदात में इस्लामिक संगठनों का नाम सामने आया। इजरायल ने भारत घूम रहे अपने नागरिकों को नए साल के मौके पर आतंकवादी घटनाओं की आशंका जताते हुए सावधान रहने की हिदायत दी है।

इन्हीं सब के मद्देनजर नए साल के मौके पर आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए तमाम प्रावधान किये गये हैं। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 19 दिसंबर की घटना के बाद सैकड़ों अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

ट्रकों से भीड़ को कुचलने के कई मामले आने के बाद इससे बचने के भी कई प्रावधान किये जा रहे हैं। सिडनी में पुलिस ने इस स्थिति से बचने के लिए सुरक्षा बैरियर के रूप में कूड़ा ढोने वाले ट्रकों का इस्तेमाल किया है। जर्मनी में पुलिस ने बताया कि ट्रकों को रोकने के लिए बख्तरबंद वाहनों समेत सीमेंट के बने बैरियर इस्तेमाल किये जा रहे हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »