इंडोनेशिया में इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन के क्रिसमस के मौके पर आतंकवादी हमले करने की योजना को विफल किया गया था। फिलीपींस में बम धमाकों में 52 लोग मारे गये और इस वारदात में इस्लामिक संगठनों का नाम सामने आया। इजरायल ने भारत घूम रहे अपने नागरिकों को नए साल के मौके पर आतंकवादी घटनाओं की आशंका जताते हुए सावधान रहने की हिदायत दी है।
इन्हीं सब के मद्देनजर नए साल के मौके पर आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए तमाम प्रावधान किये गये हैं। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 19 दिसंबर की घटना के बाद सैकड़ों अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
ट्रकों से भीड़ को कुचलने के कई मामले आने के बाद इससे बचने के भी कई प्रावधान किये जा रहे हैं। सिडनी में पुलिस ने इस स्थिति से बचने के लिए सुरक्षा बैरियर के रूप में कूड़ा ढोने वाले ट्रकों का इस्तेमाल किया है। जर्मनी में पुलिस ने बताया कि ट्रकों को रोकने के लिए बख्तरबंद वाहनों समेत सीमेंट के बने बैरियर इस्तेमाल किये जा रहे हैं।