UTTARAKHAND

चीन सीमा को जोड़ने वाली टनकपुर-तवाघाट पर दो सड़क पुल तैयार

देवभूमि मीडिया ब्यूरो –सीमा सड़क संगठन ने चीन सीमा को जोड़ने वाली टनकपुर-तवाघाट सड़क पर दो पक्के पुल बनाए हैं। इनमें से एक पुल तवाघाट और दूसरा किमखोला में बनाया गया है।

टनकपुर-तवाघाट-घट्टाबगड़-लिपुलेख मोटर मार्ग पर धौली गंगा और काली गंगा के संगम स्थल पर बनाया गया पुल वर्ष 2013 में आई आपदा में बह गया था। बीआरओ ने यातायात सुचारु करने के लिए कुछ दिनों में ही बेली ब्रिज बना लिया था।बीआरओ ने अब बेली ब्रिज के करीब 80 मीटर लंबा स्टील सुपर स्ट्रक्चर ब्रिज बना लिया है। इस पुल को धौलीगंगा पुल नाम दिया गया है।

 

टनकपुर-तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवनिर्मित धौलीगंगा पुल का लोकार्पण मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली करना था लेकिन रक्षा मंत्री के किसी कार्यक्रम में व्यस्त होने से पुल का लोकार्पण नहीं हो सका। बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार पुल के लोकार्पण की अगली तिथि शीघ्र निर्धारित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »